Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: भरतपुर के RBM अस्पताल में बुजुर्गों के लिए बना खास वार्ड, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में बुजुर्गों के इलाज के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है. 20 बेड के इस वार्ड में अलग से नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ सफाई कर्मचारी भी लगाए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभरतपुर के आरबीएम अस्पताल में बुजुर्गों के इलाज के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है. 20 बेड के इस वार्ड में अलग से नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ सफाई कर्मचारी भी लगाए गए हैं.
बुजुर्ग के स्पेशल वार्ड में मरीज की जांच के लिए सैम्पल भी वार्ड से ही लिए जाएंगे. इसके साथ रिपोर्ट भी बैड पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी. वृद्धजनों के उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, फिजियोथेरेपिस्ट एवं अन्य कर्मियों के फोन नंबरों की लिस्ट वार्ड के बाहर लगाई गई है.
जिला आरबीएम अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नगेन्द्र भदौरिया ने बताया है कि डॉ.हरीश शर्मा को योजना का नोडल अधिकारी एवं डॉ. प्रभुत्व गोयल को वार्ड का नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो वार्ड की समस्त व्यवस्थाओं का प्रबंधन संभालेगा.
डॉ. नगेन्द्र भदौरिया ने बताया बुजुर्ग मरीज को वार्ड में भर्ती के दौरान ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी वार्ड में ही उपलब्ध होगी. जांच के लिए सैम्पल भी वार्ड से ही लिए जाएंगे तथा रिपोर्ट भी बैड पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी.जिससे किसी भी बुजुर्ग मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
रामाश्रय वार्ड के इंचार्ज डॉ.प्रभुत्व गोयल ने बताया कि रामाश्रय वार्ड में बुजुर्गों के इलाज एवं देखभाल की विशेष व्यवस्था की गई हैं. रामाश्रय वार्ड में अभी 10 फाउलर बैड लगाए गए है. इनमें से 5 बैड बुजुर्ग महिला मरीज के लिए और 5 बैड बुजुर्ग पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए हैं.
हर बैंड के बीच पार्टीशन कर पर्दे लगाए गए हैं. बैड के पास नर्सिंग अलार्म सिस्टम लगाए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में वृद्धजन तुरंत नर्सिंग स्टाफ को बुला सकें. वार्ड में महिला एवं पुरुष रोगियों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं. इन शौचालयों में ग्रेब-बार लगाए गए हैं. वार्ड में फिजियोथेरेपिस्ट एवं फिजियोथेरेपी से संबंधित उपकरणों की समुचित व्यवस्था की गई है. इनमें शॉर्ट वेव डायाथर्मी, अल्ट्रासाउंड थेरेपी, सर्वाइकल ट्रैक्शन, पेल्विक ट्रैक्शन, ट्रांस इलेक्ट्रिक नर्व स्टिमुलेटर जैसे उपकरण शामिल हैं वार्ड में व्हील चेयर, ट्रोली, मेडिसिन कैबिनेट एवं अन्य आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -