Bharatpur Weather: भरतपुर में आग उगल रहा सूरज, पारा पहुंचा 41 डिग्री, स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान
भरतपुर में भीषण गर्मी से इंसानों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल हैं. आसमान से सूरज आग के गोले बरसा रहा है. तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पहुंच गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचिलचिलाती धूप से बचाव के लिए लोग कपड़े और छाता का सहारा ले रहे हैं. गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
दोपहर में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. स्कूली बच्चे ठंडा पेय पीकर गर्मी को मात देने की कोशिश कर रहे हैं.
दोपहर के समय सड़कें वीरान हो जाती हैं. जरूरत के लिए लोग सिर ढंक कर बाहर निकल रहे हैं.
लोगों का कहना है भीषण गर्मी में अहम काम भी करना दुश्वार हो गया है. सुबह जल्दी जरूरी काम निबटाकर घर लौट आते हैं.
दोपहर के बाद शाम को घरों से बाहर निकलना होता है. भीषण गर्मी में बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसलिए लोग तरल पदार्थ उपयोग करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. स्कूल की छुट्टी दोपहर 12 के बाद होती है.
स्कूल की छुट्टी खत्म होने के बाद रास्ते में बच्चे ठंडा पेय पदार्थ पीकर घर रवाना होते हैं.
परिजन बच्चों को छाता या कपड़ों से ढक कर धूप से बचाते हुए घर ले जाते हैं. परिजनों की मांग है कि स्कूल की छुट्टी और जल्दी होनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -