Bharatpur News: ऐसी महिला जो महिलाओं को चूड़ी पहनाते हुए पहले बनी सरपंच अब चेयरमैन की सभांल रही कुर्सी
भरतपुर जिले में सरल स्वभाव की एक ग्रामीण महिला है. जिसका पुशतैनी धंधा महिलाओं को चूड़ियां पहनाने का है. वही महिला इलाके की महिलाओं को चूड़ियां पहनाते-पहनाते इतनी लोकप्रिय हुई कि लोगों ने पहले अपना मत देकर महिला को सरपंच बनाया दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुड़ियां पहनाने वाली महिला अब उच्चैन नगर पालिका की चेयरमैन है. इस महिला का नाम विमला राजौरा है जो फिलहाल उच्चैन नगर पालिका की चेयरमैन है. जिनके पति का तीन पुश्तों से चूड़ियां पहनाने का धंधा है. महिला चेयरमैन के परिवार की आमदनी का एकमात्र धंधा चुड़ियां पहनाना है.
उच्चैन कस्बे की रहने वाली विमला राजौरा इस समय भरतपुर के उच्चैन नगर पालिका की चेयरमैन हैं और विमला राजौरा इससे पहले एक ग्राम पंचायत की सरपंच भी रह चुकी हैं. चेयरमैन राजौरा की उच्चैन कस्बे में ही चूड़ियों की दुकान है.
विमला राजौरा की दुकान पर उच्चैन कस्बे और आसपास के गांव की महिलाएं चूड़ियां पहनने के लिए आती हैं. विमला राजौरा का व्यवहार इतना सरल है कि इलाके की सभी महिलाएं हर चुनाव में उनको सपोर्ट करती हैं. यही वजह है कि इलाके की सभी महिलाओं के सहयोग से विमला राजौरा एक बार सरपंच रह चुकी हैं और अब नगरपालिका की चेयरमैन हैं.
विमला राजौरा का कहना है कि मेरे दो बेटेऔर दो बेटियां हैं. चारों बच्चों की शादी कर दी है. चूड़ी पहनाने का काम हमारा पुश्तैनी काम है जो हमारी तीन पीढ़ियों से चला आ रहा है. यही काम हमारे परिवार के पालन पोषण का एकमात्र जरिया है.
विमला राजौरा ने कहा, इलाके की ज्यादातर महिलाएं हमारी दुकान पर चूड़ियां पहनने के लिए आती हैं. यहां की महिलाएं मेरे व्यवहार से खुश रहती हैं इसलिए वे मुझे हमेशा चूड़ी वाली आंटी के नाम से बुलाती हैं. साथ ही हर चुनाव में समर्थन करती हैं.
इलाके की महिलाओं का प्यार है कि उनकी वजह से मैं पहले सरपंच रह चुकी हूं और अब नगरपालिका के चेयरमैन हूं. कस्बे के विकास के लिए समर्पण भाव से काम कर रही हूं. जब समय मिलता है तो दुकान पर आकर महिलाओं को चूड़ियां पहनाने का काम भी संभालती हूं. जो हमारा पुश्तैनी काम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -