In Pics: भरतपुर में यूथ कांग्रेस ने किया रेल रोको आंदोलन, सरकार से की दोबारा NEET परीक्षा की मांग
राजस्थान के भरतपुर रेलवे स्टेशन पर नीट परीक्षा में कथित धांधली को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. मौसम ने युवा कांग्रेस का साथ नहीं दिया. सुबह से हो रही बरसात की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंच सके.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयुवा कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन को देखते हुए आरपीएफ और राजस्थान पुलिस के लगभग 200 से भी अधिक जवान तैनात किये गए हैं. पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर पहले ही रोक दिया.
कांग्रेस के लगभग 30- 40 कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार तक पहुंच गए और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों गाड़ी में बैठकर रेलवे स्टेशन के बाहर ही छोड़ दिया.
भरतपुर पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आरपीएफ और पुलिसकर्मियों को मिलाकर लगभग 200 से भी अधिक जवान तैनात किये थे. साथ ही वाटर कैनन को भी मौके पर तैनात किया गया था.
विरोध प्रदर्शन के दौरान रेल रोको आंदोलन में भाग लेने के लिए कांग्रेस के सिर्फ 30- 35 कार्यकर्ता ही पहुंचे. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर जाने वाले रास्तों पर पहले से पुलिसकर्मी तैनात कर दिए थे. मौके पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहीं रोक दिया गया.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्तों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ता रेलवे स्टेशन के गेट पर भी पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और यहीं पर पुलिस को गिरफ्तारी दी. पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रंजीत नगर जाने वाले चौराहे पर छोड़ दिया.
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र ने बताया कि पूरे देश में युवा कांग्रेस की तरफ रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि नीट पेपर में धांधलेबाजी हुई है. कभी 650 नंबर पर अभ्यर्थियों को गवर्नमेंट कॉलेज मिलता था।.आज वह 670 नंबर पर भी नहीं मिली.
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों की मोदी सरकार से मांग है कि नीट पेपर को दोबारा करवाया जाए. इन्होंने मोटी रकम लेकर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि आज उसी के विरोध में भरतपुर रेलवे स्टेशन पर यह आंदोलन किया जा रहा है.
एडिशनल एसपी अकलेश ने बताया कि नीट पेपर को लेकर यूथ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था. मौके पर शांति बनी हुई है. आरपीएफ और पुलिस को मिलाकर 200 से अधिक जवान तैनात किए गए थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें बाहर छोड़ दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -