Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karni Mata Mandir: बीकानेर का वो मंदिर जहां पूजा के दौरान 20 हजार से ज्यादा चूहों को लगाया जाता है भोग, जानिए इसका रोचक रहस्य
Deshnok Mandir: हमारे देश में कई प्रसिद्ध मंदिर है. जहां लोग विदेशों से भी दर्शन करने के लिए आते हैं. इन मंदिर का इतिहास बहुत ही रोचक होता है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है. ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) शहर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जिसका नाम देशनोक (Deshnok) हैं. मंदिर की खासियत ये है कि यहां पर 20 हजार से भी ज्यादा चूहे हैं जिनको पूजा के बाद भोग लगया जाता है. चलिए बताते हैं आपको मंदिर की कुछ बातें.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेशनोक मंदिर में करणी माता की पूजा की जाती हैं. यहां पर 20 से ज्यादा चूहें रहते हैं. जिनमें कुछ सफेद चूहे भी हैं.
कहा जाता है कि इन सफेद चूहों के दर्शन बहुत ही शुभ होते हैं. भक्त इन चूहों को 'काबा' के नाम से पुकारते हैं.
मंदिर में चूहे होने के पीछे की मान्यता ये है कि, अगर कोई देपावत चारण मरता है तो वो करणी माता के मंदिर में चूहा बनकर जन्म लेता है. बता दें कि देपावत करणी माता के पारिवार के सदस्य हैं.
इस मंदिर का निर्माण बीकानेर रियासत के महाराजा गंगा सिंह ने करवाया था. ये मंदिर बहुत ही भव्य और सुंदर है. जिसके मुख्य दरवाजे चांदी के है और मंदिर के अंदर माता के लिए सोने का छत्र, चूहों के प्रसाद के लिए चांदी की बड़ी परातें हैं.
कऱणी माता को बीकानेर राजघराने की कुलदेवी कहा जाता है और यहां पर रहने वाले सफेद चूहे माता के वाहन माने जाते है. इसलिए ये मंदिर चूहे वाले मंदिर के नाम से भी फेमस है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -