ABP News C Voter Survey: CM की पहली पसंद अशोक गहलोत लेकिन कांग्रेस के 'हाथ' से फिसल रही सत्ता, पढ़ें सर्वे की बड़ी बातें
राजस्थान में चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया. इसमें लोगों से कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. इनमें पसंदीदा पार्टी, लोकप्रिया नेता, पसंदीदा सीएम को लेकर भी सवाल पूछा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्वे के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी को 200 में से 109-119 सीटों पर जीत मिल सकती है जबकि कांग्रेस को 80 सीटों के भीतर ही संतोष करना पड़ेगा.
सर्वे में 41 फीसदी ने माना कि वे सीएम गहलोत के काम से संतुष्ट हैं लेकिन चुनाव में कांग्रेस को 78-88 के बीच ही सीटें मिलेंगी. सीएम की पसंद में अशोक गहलोत 35 फीसदी तो वहीं वसुंधरा राजे 25 फीसदी लोगों की पसंद हैं. इसके अलावा सर्वे में सचिन पायलट को 19 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. गजेंद्र सिंह शेखावत को 9 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पसंद बताया है. राज्यवर्धन राठौड़ को 5 फीसदी तो अन्य को 7 फीसदी लोगों ने सीएम की पसंद माना.
चुनाव में वोट शेयर को लेकर भी बीजेपी ही बाजी मारती दिख रही है. यहां बीजेपी को चुनाव 46 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं.
राजस्थान चुनाव 2023 में कांग्रेस को सीटें कम मिलती दिख रही हैं लेकिन वोट शेयर के मामले में बीजेपी से यह बहुत पीछे नहीं है. इसे चुनाव 41 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
रीजन वाइज अगर सीट की बात करें तो पांच में से चार रीजन में बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार हैं.
हड़ौती, मारवाड़, मेवाड़ और ढूंढाड़ में बीजेपी बहुमत में रहेगी तो शेखावटी रीजन में कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार हैं. हड़ौती में बीजेपी को 9-13, मारवाड़ में 30-34, मेवाड़ में 26 से 30 और ढूंढाड़ में 31-35 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी. जबकि शेखावटी में कांग्रेस बहुमत के साथ 9-13 सीटें जीत सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -