Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: बूंदी में कॉलोनियों में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन ने घरों तक पहुंचाए खाने के पैकेट, देखें तस्वीरें
राजस्थान के बूंदी में बाढ़ - बारिश से कई कॉलोनियां जलमग्न हो चुकी है. जैतसागर झील से लगातार छोड़े जा रहे पानी से नाला उफान पर है. जिससे जवाहर कॉलोनी, महावीर कॉलोनी सहित कई कॉलोनी में घरों में पानी घुस चुका है. सुबह से बाढ़ जैसे हालात पैदा होने के साथ ही प्रशासन ने जन सहयोग से लोगों को खाने के पैकेट पहुंचाएं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्थानीय लोगों का आरोप था कि सुबह से जारी बरसात से कई घरों में घरों में रखा रखा हुआ, राशन पूरी तरह से भीग चुका था जिससे लोग खाना नहीं बना सके. ऐसे में प्रशासन ने 500 से अधिक पैकेट को सहयोग से लोगों को मुहैया करवाया है. उधर बूंदी जिला कलेक्टर व एसपी जय यादव ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और हालातों का जायजा लिया.
कलेक्टर एसपी खुद जेसीबी में सवार होकर हालातों को देखने पहुंचे. जहां लोगों से बातचीत की और बाढ़ से कैसे निजात पाई जा सकती है उस बारे में अधिकारियों से चर्चा की. जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि लगातार पहाड़ों से पानी की आवक हो रही है. जिससे जैतसागर झील उफान पर है.
बूंदी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि जिले में मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. लगातार बारिश होती है तो आमजन घरों में ही रहे पानी में नहीं जाए. पानी से दूर रहें ताकि वर्षा जनित हादसे नही हो. उन्होंने कहा कि लगातार चंबल नदी से पानी छोड़े जाने से जिले के रोटेदा, घाट का बराना गांव में प्रशासनिक अधिकारी को साथ-साथ सिविल डिफेंस की टीमों को तैनात किया है ताकि समय रहते लोगों को रेस्क्यू किया जा सके.
बूंदी जिला कलेक्टर ने कहा कि लगातार बारिश होने के चलते हमने आज सोमवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी. लगातार इसी तरह बरसात जारी रहती है तो हम जिले में स्कूलों का अवकाश घोषित कर देंगे. शहर के कई हिस्सों में बारिश से कॉलोनियों में पानी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. प्रशासन लगातार आमजन के संपर्क में है हमने राहत बचाव के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है ताकि एक सूचना पर हम तुरंत दौड़ सके. बूंदी जिले में 146 एमएम, केशोरायपाटन में 180 एमएम, इंदरगढ़ में 120 एमएम, नैनवा में 265 एमएम, हिंडोली में 138 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
बूंदी जिले के देई क्षेत्र मे लगातार रूकरूककर तेज बारिश से जनजीवन बेपटरी हो गया. क्षेत्र के कई सडक मार्ग बंद हो गये जिससे लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गये. जानकारी के अनुसार देई से जाने वाला जेतपुर खटकड बूंदी स्टेट हाईवे 34 सडक मार्ग पर पीपल्या एनिकट की चादर चलने से सडक मार्ग बंद हो गया.
जिले में लगातार बरसात होने से बांध भी लबालब हो गए हैं. नदी नाले उफान पर है. बूंदी जिले के साथ ही भीलवाड़ा जिले में लगातार हो रही बरसात से जिले का गुड़ा बांध भी लबालब हो गया है. प्रशासन ने गुढा बांध के 11 गेटों को खोल कर पानी की निकासी की है जिससे मेज नदी उफान पर आ गई है.
बारिश होने से शहर के 6 किलोमीटर नजदीक फुल सागर झील भी लबालब हो गई जिससे कोटा जयपुर फोरलेन पर पानी आ जाने से 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं मेज नदी उफान पर होने से खटकड़ - जैतपुर मार्ग पर एक दीवार ढह जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -