In Photos: अब बूंदी में भी रुकेगी पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, देखें शानदार तस्वीरें
राजस्थान के बूंदी के लिए एक अच्छी खबर आई है. यहां शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का ठहराव होगा. इस ट्रेन के ठहराव को लेकर वर्षों से बूंदी वासियों की मांग की जा रही थी क्योंकि यह ट्रेन बूंदी से होकर ही गुजरती थी. ट्रेन शुक्रवार के दिन बूंदी रेलवे स्टेशन से होकर अजमेर और कोटा की तरफ संचालन होता था. पिछले दिनों बूंदी आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पैलेस ऑन व्हील्स के ठहराव के संकेत दे दिए थे. राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से चलाई जाने वाली इस शाही रेलगाड़ी का अक्टूबर से संचालन होगा. रेलवे मंत्रालय ने भी पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन को हरी झंडी दे दी. 3 दिन पहले जयपुर में सीएम की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन को लेकर चर्चा की गई. इस ट्रेन को भारतीय रेलवे की भारत गौरव ट्रेन पॉलिसी के अंतर्गत संचालन और रखरखाव मॉडल पर संचालित किया जाएगा. ट्रेन में यात्रा करने वाले 70 फीसदी पर्यटक यूरोप और अमेरिका मूल के होते हैं. साथ ही देशी पर्यटकों में इस शाही ट्रेन में सफर करने का उत्साह रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी का ठहराव अजमेर और बूंदी में भी होगा. उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का पुराना बकाया रेल मंत्रालय को किस्तों पर ब्याज मुक्त भुगतान किया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि सितंबर के अंत या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में अपनी यात्रा पूरी करती है. पर्यटक एक माह में चार ट्रिप करेंगे. उन्होंने कहा कि बूंदी और अजमेर में ठहराव की 99 फीसद उम्मीद है. प्लानिंग तैयार की जा रही है.
ट्रेन के ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि इस शाही रेलगाड़ी में राजा महाराजाओं की सेलून ट्रेनों को ही पैलेस ऑन व्हील्स में कन्वर्ट किया गया था. इसमें एक डिब्बा बूंदी राजघराने के नाम का भी है लेकिन इस ट्रेन का यहीं ठहराव नहीं होता था. 26 जनवरी वर्ष 1982 को इस ट्रेन की शुरुआत हुई. इनमें 23 डिब्बे हैं. इस ट्रेन का सफर एक सप्ताह का रहता है. नई दिल्ली से शुरू होने वाली इस ट्रेन का पहला स्टोपेज जयपुर में होता है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बूंदी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे थे. लोगों की मांग पर उन्होंने बूंदी में पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का ठहराव करने की मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के संचालन शुरू होने पर बूंदी में ठहराव का आश्वासन दिया था. उन्होने ने कहा कि पर्यटकों को बूंदी तक लाने के लिए पैलेस ऑन व्हील्स का ठहराव सुनिश्चित करेंगे. रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी से बूंदी के विकास को नई दिशा देंगे. बूंदी में पर्यटन के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. बूंदी गौरवशाली इतिहास और वैभवशाली विरासत की धरती है. बूंदी पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद समृद्ध है. इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए बूंदी की देश के सभी प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी के प्रयास कर रहे हैं.
बूंदी में पैलेस ऑन व्हील्स के ठहराव से अमेरिका, ब्रिटेन, लक्समबर्ग, आस्ट्रिया, स्वीटजरलैंड, आस्ट्रेलिया में यहां का प्रचार-प्रसार होगा. पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी ने बताया कि हाल में ही प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बूंदी में ही बनाया गया है. ऐसे में पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का ठहराव बूंदी के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पर्यटन के साथ-साथ यहां के इको टूरिज्म को भी नई पहचान मिलेगी. साथ ही रोजगार में वृद्धि होगी. इस सेक्टर से जुड़े लोगों को भी अच्छी आमदनी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -