Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: बूंदी में दो घंटे की बारिश में दरिया बनीं सड़कें, व्यवस्था की खुल गई पोल
राजस्थान के बूंदी में सोमवार को हुई जोरदार बारिश से शहर की सड़कें दरिया बन गई. सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी देखा गया. लगातार दो घंटों तक हुई बारिश से नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल भी खुल गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दो घंटे में डेढ़ इंच बारिश से हाल बेहाल हो गया. मौसम विभाग ने बूंदी सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी थी.
इसी के साथ बूंदी में सुबह से ही मौसम सुहाना था. दोपहर हुई तो झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया.
बारिश होने से शहर के लगभग आधा दर्जन सड़क मार्गों पर भारी पानी देखा गया. सड़कों पर पानी अधिक होने से लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालक वाहनों में पानी घुस आने के चलते पानी में फंस गए.
तेज बारिश से शहर के नागदी बाजार में 2 से 3 फीट पानी देखा गया. इसी तरह लंका गेट, खोजा गेट, सर्किट हाउस, सूर्यमल मिश्रण चौराहे सहित विभिन्न चौराहों पर 2 से 3 फीट पानी देखा गया.
सड़क पर पानी आने से नगर परिषद की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. पानी सड़कों पर इस कदर था कि मानो सड़कों पर नदी बह रही हो.
जो इस सैलाब को पार कर रहा था उसकी गाड़ियों में पानी चले जाने से उन्हें नुकसान का सामना उठाना पड़ा.
जिले के भीमलत झरने, बरधा बांध में भी लोगों की भारी भीड़ रही. कुछ लापरवाह लोग भीमलत झरने के पास जाकर सेल्फी लेते हुए नजर आए. ऐसे में वहां कोई भी जवान मौजूद नहीं था. हालांकि प्रशासन ने सिविल डिफेंस के जवानों को इन जगहों पर तैनात किया है.
लापरवाह युवक-युवतियां उफनते पानी में नहाती हुई दिखाई दे रही हैं. यदि कोई बड़ा हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. इसी तरह हाडोती का गोवा के नाम से मशहूर बरधा बांध पर भी भारी संख्या में देसी पावणे पानी का लुप्त लेने पहुंचे.
राजस्थान मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसमें जयपुर (दक्षिण-पश्चिम), दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर शामिल है.
इसके अलावा टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन /आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -