Bundi Flood: बूंदी में बाढ़ बारिश का कहर, सैलाब में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू, SDRF की दो टीमें तैनात
राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) में बाढ़ और बारिश से जिले के कई जगहों पर हाल बेहाल हैं. जिले के मेज नदी, कुरेल नदी और चंबल नदी में उफान के चलते गांव टापू बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिले के करवाला गांव में कुरेल नदी उफान पर आने से एक महिला सहित चार जन सैलाब में फंस गए. लोगों की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और एसडीआरएफ (SDRF) की एक कंपनी मौके पर पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में एक-एक कर टीम ने चारों को सुरक्षित बचा लिया. इसी तरह जिले के भजनेरी गांव में बारिश के कारण उफान में दंपत्ति फस गए. मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने दंपति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. लगातार चंबल नदी से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के साथ ही जिले के कई गांव में चंबल नदी का पानी गया.
बूंदी जिले के नैनवा थाना क्षेत्र के सुवासडा गांव निवासी सत्यनारायण प्रजापत का एनीकट के पास पैर फिसल गया. तेज बहाव के चलते किसान पानी के सैलाब में समा गया. लोगों की सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा जहां ग्रामीणों की मदद से किसान के शव को बाहर निकाला गया
इस वजह से कई गांव टापू बन गए. इंदरगढ़ इलाके के कमलेश्वर महादेव भी पानी के सैलाब में टापू बन गया. मंदिर में लोग फंस गए हालांकि मंदिर ऊंचे स्थान पर होने के कारण सभी सुरक्षित है.
नैनवा अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इसी तरह जिले के डाबी-राजपुरा मार्ग पर एरु नदी में उफान आने के चलते मार्ग बंद हो गया. मार्ग बंद होने से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.
कमलेश्वर महादेव के टापू बनने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए, जहां मंदिर में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. इसी तरह जिले के खरायता गांव में फंसे परिवार को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.
बाढ़ बारिश के कहर को देखते हुए बूंदी में जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ कंपनी की डिमांड की थी जिस पर सरकार ने दो एसडीआरएफ कंपनियों को जिले में तैनात किया. जहां कंपनी के जवान रेस्क्यू चला कर आमजन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं. वहीं छोटी मोटी सूचना पर जिले के गोताखोर और सिविल डिफेंस की टीमें रेस्क्यू कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -