Bundi News: दलित दूल्हे की पुलिस सुरक्षा के बीच निकली बिंदौरी, DM-SP ने की फूलों की बारिश, देखें तस्वीरें
Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले का चढ़ी गांव एक ऐसा गांव हैं, जहां आजादी के 75 साल बाद भी दलित दूल्हा घोड़ी पर नहीं बैठाया गया. लेकिन अब एक दूल्हा ने अपनी शादी में घोड़ी पर बैठने की ठानी और प्रशासन से गुहार लगाई, तो प्रशासन ने दूल्हे की शादी पुलिस सुरक्षा के बीच करवाई. बता दें कि दूल्हे की बिंदौरी में खुद जिला कलेक्टर रेनू जयपाल, एसपी जय यादव सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए और फूलों की बारिश करते हुए बारातियों का स्वागत कर इन सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की पहल की. इस शादी में दलित दूल्हा बकायदा घोड़ी पर चढ़ा, डीजे की धुन पर परिवार के लोग नाचते हुए दिखाई दिए, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा नजर आया....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि चड़ी गांव में बाबूलाल मेघवाल की छठी बेटी द्रोपदीबाई की शादी है. वह ग्रेजुएट हैं. पांच बेटियों की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी. बासण पूजन सहित कई रस्में निभाई गईं. बारात बख्शपुरा से आई. दूल्हा श्रीराम भी ग्रेजुएट है. गांव में कोई विवाद नहीं है, सभी ऐसी पहल से खुश हैं.
हर समिति में गांव के हर समाज से दो-दो लोग, सरपंच, पुलिस मित्र, ग्रामरक्षक, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी शामिल किये गए हैं. बीट स्तर से जानकारी जुटाई जाएगी कि आने वाले दिनों में किस गांव में किस-किस दलित परिवार में शादी है. पुलिस, प्रशासन शादी के दिन सदभावना के साथ बिंदौरी निकालने और बारात के स्वागत और बिंदौरी की व्यवस्था करेगा. समिति की हर महीने मीटिंग होगी. इसमें सदस्यों के साथ डीएसपी, थानाधिकारी, बीट कांस्टेबल भी रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने नवाचार के रूप में बूंदी में ऑपरेशन समानता शुरू किया है. इसका मकसद गांवों में दलितों को घोड़ी पर न बैठने देने या उतारने जैसी घटनाएं रोकना, उनके संवेधानिक अधिकार दिलाना और गांवों के सर्वसमाज में सौहार्द बनाए रखना है.
बता दें कि ऑपरेशन समानता की शुरुआत सफल रही. सरपंच और ग्रामीणों ने वादा किया है कि दलित दूल्हे के घोड़ी पर नहीं बैठने की परंपरा अब टूट चुकी है. अब हमें पुलिस फोर्स की जरूरत नहीं होगी. किसी को कोई नहीं रोकेगा. दूल्हे, दुल्हन, उनके परिवार के लोग और ग्रामीण खुश थे. बाकी गांवों में भी इससे मैसेज गया है, वहां से मैसेज भी आने लगे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -