In Pics: बूंदी में पिछले साल के मुकाबले 81 फीसद ज्यादा बारिश, फसलों को भारी नुकसान, देखें तस्वीरें
जिले में पिछले साल के मुकाबले 81 फीसद ज्यादा बारिश हुई है. कोटा बैराज से आज भी पानी चंबल नदी में छोड़ा गया. नदी किनारे बसे गांवों केशवरायपाटन, लाखेरी इलाके में खतरा टला नहीं है. सैकड़ों परिवार को ऊंची जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है. भारी बारिश से कोटा-लालसोट मेगा हाइवे तीसरे दिन आज भी बंद रहा. नेशनल हाइवे-52 कोटा जयपुर तालाब गांव के पास भी पानी भर गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुढा बांध के 11 गेट खोलकर पानी की निकासी करने पर कई गांव टापू बन गए. चंबल नदी किनारे बगली, बहडावली, खाकटा और गोहाटा की निचली बस्तियों में पानी भरा हुआ है. इंसानों के साथ साथ जानवरों की जान सांसत में आ गई है.
आज भी सुबह पानी बढ़ता देख ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में सामान भरकर सुरक्षित जगह के लिए पलायन करने लगे. पुलिस लोगों से गांव खाली करने की अपील करती रही. बाढ़ के पानी की चपेट में चाणदा, सखावदा, कांकरा मेज, पाली, बसवाड़ा, करीरिया, पीपलदा थाग, सामरा, बड़ाखेड़ा, जाडला, पापड़ी, बहडावली, खाकटा बगली और गोहाटा हैं.
जिले में अब तक 888.17 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. पिछले साल 2021 में 807 मिमी बरसात हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -