Bundi Water Crisis: बूंदी में पेयजल की किल्लत से परेशानी, जान जोखिम में डाल लोग कर रहे पानी की व्यवस्था
राजस्थान में इन दिनों पेयजल की भारी किल्लत से आमजनों को दो-चार होना पड़ रहा है. बूंदी शहर के वार्ड नंबर 42 क्षेत्र में मंडी रोड पर नानकपुरिया चौराया के समीप स्थित महावीर कॉलोनी में आज दिन तक भी पानी की पाइपलाइन नहीं पहुंचने के कारण कॉलोनीवासियों को नल कनेक्शन नहीं मिल पाए. भीषण गर्मी में मजबूर होकर कॉलोनीवासी पानी भरने के लिए पांच सड़कों को पार कर फोरलेन के समीप चंबल पेयजल योजना के लीकेज एयर वॉल सें पानी भरते हैं. फिर पानी का जैसे तैसे जुगाड़ कर पांच सड़कों को पार कर पानी लेकर घर तक पहुंचते हैं. जिसमें मंडी रोड, दो सर्विस रोड, दो फोरलेन सड़क को पार कर जान जोखिम में डालकर परिवार के लोगों की प्यास बुझाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंतोष बाई और रिजवान आदि मोहल्लेवासियों ने बताया कि हमारे मोहल्ले से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पानी की पाइप लाइन होने के बावजूद भी हमें अब तक भी नगर परिषद द्वारा कनेक्शन नहीं मिला है. मजबूरी में जान जोखिम में डालकर फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड़ रहा है. फ्लोराइड युक्त पानी पीने से कई लोगों को पेट दर्द, घुटने दर्द आदि की समस्या उत्पन्न हो चुकी है.
इस समस्या के समाधान के लिए वार्ड पार्षद, जलदाय विभाग सहायक अभियंता, नगर परिषद आयुक्त, नगर परिषद सभापति, कलेक्टर, विधायक आदि को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है. नल कनेक्शन के लिए ठेकेदार को 1000 से लेकर 2500 प्रति फाइल पैसा दिया गया है. साल भर से बीत जाने के नाद भी अब तक नल कनेक्शन नहीं हुआ है. जिसके कारण मोहल्ला के लोगों में भारी रोष व्याप्त है. अति शीघ्र मोहल्ले में नल कनेक्शन नहीं किए तो मंडी रोड पर जाम लगाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी.
नानकपुरियां निवासी श्रीकृष्ण मीणा ने बताया कि कॉलोनी में रहते हुए 16 वर्ष हो चुके हैं. नल कनेक्शन नहीं होने के कारण मजबूरी में मंडी रोड और नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों के बीच जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर पानी लाना पड़ रहा है. पानी लाने के दौरान कई बार मोहल्ला के लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. मोत्या बाई सैनी ने बताया कि कॉलोनी में 25 साल से निवास कर रहे हैं. कॉलोनी में एकमात्र हेडपंप है. वह भी कई महीनों से खराब पड़ा है. एक टुयबेल थी वह भी 5 दिनों से खराब पड़ी हुई है.
इस भीषण गर्मी में पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है. नगर परिषद में नल कनेक्शन के लिए फाइलें भी लगा रखी है. कई बार जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी को भी पानी की समस्या से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन आज दिन तक भी हमारे मोहल्ले में पानी नहीं पहुंचा. उधर नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह ने इस संबंध में बताया कि कन्वर्जन कॉलोनी नहीं होगी इसीलिए नल कनेक्शन नहीं मिले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -