Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क लोकार्पण अगले महीने, दुल्हन की तरह सजाया जाएगा कोटा, तस्वीरों में देखें
देश-दुनिया में कोटा का नाम रोशन करने वाला कोचिंग सिटी कोटा अब पर्यटन के लिए भी अपनी पहचान बनाएगा.विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क के भव्य उद्घाटन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इसका उद्घाटन तीन-चार सितंबर को प्रस्तावित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यास के ओएसडी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी और पश्चिमी छोर का अधिकारियों के साथ अवलोकन किया.अधिकारियों ने रिवर फ्रंट पर प्रवेश और एग्जिट के लिए डिजिटल सिस्टम इंस्टॉलमेंट सहित पर्यटकों की पुख्ता सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम की समीक्षा की.
नगर विकास न्यास की टीम उद्घाटन के लिए अंतिम चरण की तैयारी को पूरा करने में जुटी हुई है. रिवर फ्रंट के प्रत्येक घाट, मॉन्यूमेंट्स, लाइटिंग, सौंदर्यीकरण, स्वच्छता सहित तमाम बिन्दुओं पर मिनट-टू मिनट-मॉनिटरिंग कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है.
उद्घाटन के दौरान पूरा चंबल रिवर फ्रंट विशेष लाइटिंग से रोशन होगा. अलग-अलग तरह के फूलों की महक वातावरण को आनंदित करेगी. पश्चिमी छोर के जवाहर घाट, गीता घाट, शांति घाट, नंदी घाट, वैदिक घाट समेत शौर्य चौक, प्रशासनिक भवन पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
जयपुर की तरह से आने वाले लोगों को बूंदी रोड प्रवेश द्वार से ही कोटा शहर जगमग दिखाई देगा.चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान कोटा प्रवेश द्वार से आकर्षक सजाया जाएगा.
अधिकारियों की टीम और आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने बूंदी से कोटा की सीमा से ही पूरे मार्ग का अवलोकन किया.चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह को भी ऐतिहासिक बनाने की कवायद की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -