In Pics: कोटा की होली में दिख रहा चम्बल रिवर फ्रंट, कला-संस्कृति और कृष्ण की लीलाएं दे रहीं सामाजिक संदेश
आदर्श होली संस्था की ओर से इस बार भी सामाजिक संदेश के साथ कोटा के विकास की झांकी आकर्षण का केन्द्र है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार सबसे पुरानी कोटा की होली में दुनिया का सबसे खूबसूरत और कई रिकॉर्ड बनाने वाला चम्बल रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है जो कोटा की शान है.
इस बार होली की झांकियों में भी चम्बल रिवर फ्रंट का विहंगम स्वरूप दिखाई देगा जिसमें बावडी, लाल किला, दुनिया की सबसे बडी घंटी, चम्बल माता की प्रतिमा सहित कई झांकियां आकर्षण का केन्द्र हैं.
संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही करोली की घटना में जिस सिपाही ने एक बच्चे की जान बचाई और अपनी जान जोखिम में डाली, उस दृश्य को भी दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि झांकियों में कोटा में हो रहे विकास को भी दिखाया गया है.
सुंदर धर्मशाला नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा ने बताया कि कोटा की 200 वर्षों से भी अधिक समय से होलिका दहन की परंपरा चल रही है.
इस वर्ष धार्मिक झांकियों का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रुप से राम सीता का विवाह, राधा कृष्ण की गोपियों के संग फूलों की होली एवं शिव तांडव का जीवंत दर्शन प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा
सांप्रदायिक सौहार्द पूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिए सुंदर धर्मशाला चौराहे पर भव्य खाटूश्याम जागरण का आयोजन का शुभारंभ मकबरा थाना अधिकारी लइक खान द्वारा किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -