Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: चित्तौड़गढ़ का नवाबपुरा बना राजस्थान मॉडल गांव, ढाई साल में सरपंच ने बदल दी सूरत, देखें तस्वीरें
उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) की भदेसर पंचायत समिति के कन्नोज ग्राम पंचायत का गांव नवाबपुरा पूरे राजस्थान 1(Rajasthan) के लिए एक मॉडल बन गया है. तीन साल के अंदर इस गांव को स्मार्ट विलेज से भी बेहतर बना दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2. यहीं नहीं इस गांव को आवॉर्ड भी मिल चुके हैं. नवाबपुरा स्वच्छता, पा नी और बिजली समेत अन्य तमाम व्यव्सथाओं के साथ एक हाई टेक गांव है. मंजू देवी जागेटिया इस गांव की सरपंच हैं. इन्होंने करीब ढाई साल पहले गांव में हरियाली लाने से शुरुआत की थी.
3. इनका कहना है कि तब नहीं सोचा था कि गांव को यहां तक लेकर आएंगे. उस समय गांव में हजारों पौधे लगाए गए थे. इसके बाद इस पर ध्यान दिया कि एक पंचायत को क्या-क्या सरकारी योजनाएं मिलती हैं.
4. उन्होंने बताया कि गांव में केंद्र और राज्य दोनों से मिलने वाली हर सरकारी योजनाओं का इस्तेमाल किया. गांव में कृषि, पौधरोपण, भवन निर्माण और सड़क का काम कराया.
5. उनका कहना है कि सरकार इतनी योजनाएं दे रही है कि इनका सही से इस्तेमाल किया जाए, तो हर पंचायत का गांव स्मार्ट बन सकता है. मैनें लाखों रुपये का श्मशान घाट बनवाया.
बंजर जमीन और पहाड़ी पर हजारों पौधे लगाकर वहां गार्डन बनवाया. सरकारी भवनों पर संदेश देती चित्रकारी, सेल्फी पॉइंट, सूखे पेड़ों पर रंग रोगन कराया और ऐसी युक्त पंचायत भवन बनवाया. पंचायत भवन में लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ टीवी भी लगवाई है.
यही नहीं पंचायत के दस्तावेजों का ई-डॉक्यूमेंट, हर घर पर रंग रोगन, पूरे गांव में सीसी रोड और कचरा उठाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी कराई है. यही नहीं सीवरेज के लिए पक्की नालियां भी बनवाई हैं.
गांव का नाम नवाबपुरा से नखरलो नवाबपुरा हो गया है. यहां कलेक्टर से लेकर कई अधिकारी विजिट कर चुके हैं. यहीं नहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरपंच मंजू देवी को राज्य स्तर आवॉर्ड भी मिला है.
कनौज ग्राम पंचायत में तीन गांव हैं. यहां जो दो बचे गांव बचे हैं, उन्हें भी नवाबपुरा की तरह स्मार्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -