Sawariya Seth Mandir: सांवलिया सेठ मंदिर के खजाने से निकला नोटों का अंबार, चढ़ावे में आए इतने सोने-चांदी
Sawariya Seth Temple: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के मंदिर के खजाने से भारी मात्रा में कैश के साथ सोना और चांदी के जेवर निकले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांवलिया सेठ के मंदिर के भंडारे से साढ़े 18 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी राशि निकली है.
उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ हैं, जहां हर महीने भंडारा खोला जाता है, जिसमें करोड़ों रुपये की चढ़ावे की राशि निकलती है. इस बार करीब डेढ़ महीने में भंडारा खोला गया.
सांवलिया सेठ के मंदिर के भंडार से इतनी राशि निकली है कि चार राउंड में गिनती की गई. इस बार भंडारे से 18.55 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकली है. इसके अलावा सोना चांदी के जेवर भी निकले हैं.
सांवलिया सेठ मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर के मुताबिक 24 मार्च को खोले गए भगवान के भंडार से निकली दान राशि की गिनती 4 राउंड में गुरुवार (28 मार्च) को पूरी हुई.
सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार से 560 ग्राम सोना, 17 किलो 413 ग्राम चांदी निकली है. वहीं, मंदिर के ऑफिस और भेंट कक्ष में नकद और ऑनलाइन चार करोड़ 36 लाख 50 हजार 831 रुपए मिले.
सांवलिया सेठ मंदिर के खजाने की गिनती के दौरान नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी और कैशियर नंदकिशोर टेलर समेत कई बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -