In Pics: उदयपुर में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, वीकेंड में 21 हजार लोग पहुंचे शिल्पग्राम मेला, देखें तस्वीरें
साल 2023 का आखिरी हफ्ता चल रहे है और स्कूलों में न्यू ईयर और क्रिसमस की छुट्टियां भी हो गई है. ऐसे में सभी बड़े पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. खासकर यह वीकेंड सबसे ज्यादा टूरिस्ट फुटफॉल वाला रहा. उदयपुर की बात करें तो यहां चल रहे विश्व प्रसिद्ध शिल्पग्राम मेले में विकेंड के इन दो दिनों में 21000 लोग पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयही नहीं शहर के प्रमुख मॉल में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. यहां भी नए साल और क्रिसमस को लेकर खूबसूरत डेकोरेशन किया गया है. उदयपुर में अब 1 जनवरी तक इसी प्रकार का फुटफॉल रहेगा, जो पिछले साल से ज्यादा है.
शिल्पग्राम मेले की शुरुआत 21 दिसंबर को हुई थी. इसके बाद यहां लोग लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वीकेंड को यहां 21 हजार लोग मेला देखने के लिए पहुंचे.
बता दें मेले को देखने के लिए एंट्री फीस लगी है, उन्हीं टिकटों के आधार पर यह आंकड़ा आया है. हालांकि, कई ऐसे भी लोग हैं जो पास के माध्यम से मेले में एंट्री ले रहे हैं.
वहीं मेले में वीकेंड पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि जहां अलग-अलग राज्यों के नृत्य हो रहे थे वहां दर्शकों को बैठने की जगह तक नहीं मिली.
उदयपुर में दो बड़े और प्रमुख मॉल सेलिब्रेशन और अर्बन स्क्वायर मॉल है. यहां हर दुकानों पर क्रिसमस और न्यू ईयर थीम पर डेकोरेशन किया हुआ है. कई फीट ऊंची क्रिसमस ट्री भी बनाई हुई है.
यहां बच्चों के लिए गिफ्ट आइटम भी है और लाइव परफॉर्मेंस भी हुई. यहीं नहीं अर्बन स्क्वायर मॉल में तो ओपन थिएटर में फिल्म भी दिखाई गई. कुर्सियों और गद्दे पर बैठकर लोगों ने मूवी एंजॉय की. इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर भी लोगों की भीड़ रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -