Rajasthan: 50 हजार पेड़-पौधे और पक्षियों के जरिए स्टूडेंट्स का तनाव दूर करने की कोशिश, 100 करोड़ की लागत से बनेगा विश्व स्तरीय पार्क
भारत सरकार के बंद हो चुके सरकारी उपक्रम इंस्टूमेंटेशन लिमिटेड की भूमि पर 71 ऐकड़ मैं फैले पार्क में 2 दर्जन से ज्यादा ऐसे आकर्षण बनाए गए है. जिससे छात्रों मैं सकारात्मकता आए और उनका तनाव कम हो. राज्य सरकार के नगर विकास न्यास द्वारा इस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है और प्रख्यात आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने मैड्रिड के रेट्रो पार्क और न्यूयॉर्क के सिटी पार्क के पार्क का अध्ययन करने के बाद इसका डिजाइन बनाया हैं. यहां कई देशी और विदेशी आकर्षण देखने का केन्द्र होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोचिंग हब मैं छात्रों को तनावमुक्त रखने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तरीय सिटी पार्क बनाया गया है है. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री, शांति धारीवाल इस पार्क के लोकार्पण की हर जानकारी ले रहे हैं. धारीवाल पूर्व में कह चुके हैं कि देशभर के करीब 2 लाख छात्र कोटा मैं पढ़ते है जिन्हे तनावमुक्त रखने और पर्यटकों को लुभाने के लिए इस सिटी परियोजना को बनाया गया है. कोटा मैं छात्रों के मनोरंजन के लिए यह पार्क मील का पत्थर साबित होगा.
पार्क के आकर्षण की बात करें तो यहां 50 हजार पेड़ पौधे देशी और विदेशी प्रजातियों के लगाए गए हैं. बर्ड एवियरी, पेंटिंग कैनाल, आर्ट हिल, साइकिलिंग ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, एम्फीथिएटर पार्क मैं 26 मीटर ऊँची और 45 मीटर लम्बी बर्ड एवियरी बनाई गई है जो अंडाकार है और जिसमें देशी विदेशी परिंदे रखे जाएंगे. इस एवियरी के अंदर जाकर छात्र रंग बिरंगे परिंदो को देख पाएंगे
इसे बनाने वाले आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया कहते है की करीब 1200 मीटर लंबी पेंटिंग कैनाल का निर्माण हो रहा है जिसमें छात्र पेंटिंग बोट चला सकेंगे और अपना मनोरंजन कर तनाव को कम कर सकेंगे. डक पोंड के साथ साथ पार्क मैं छात्रों के लिए साइकिल ट्रैक और जॉगिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है.
आर्ट हिल नामक एक एक नायाब आकर्षण निर्मित किया गया हैं जो ऊपर से किसी 30 मीटर ऊँची पहाड़ी की तरह नजर आएगा जबकि वह अंदर से एक आर्ट गैलरी होगा. इस आर्ट हिल के मध्य मैं एक लिफ्ट लगाई जाएगी जो 30 मीटर ऊंचाई तक जाकर शहर का नजारा दिखाएगी. इस आर्ट हिल के ऊपर एक गिलास टॉप रूफ रेस्टोरेंट बनाया गया है जहां छात्र और पर्यटक दिलकश व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे. म्यूजिकल फॉउन्टेंस के साथ काइनेटिक रोटरी नामक घूमने वाली रोटरी है जो वैज्ञानिक आधार पर बनाई गई और हवा के दबाव से चलेगी.
इस पूरे पार्क मैं करीब 15000 बड़े पेड़ और 50 हजार पौधे लगाए गए हैं, इसमें एक बोटैनिकल गार्डन भी शामिल है जिसमे 200 तरह के विभिनन प्रजातियों के खुशबूदार और रंग बिरंगे फूलो वाले पौधे लगाए गए हैं. इस तरह एक साइंस म्यूजियम भी बनाया गया है.
सिटी पार्क मैं छोटे बड़े करीब आधा दर्जन सकल्पचर्स और मुर्तियां लगाई जा रही है जो न केवल दिखने मैं खूबसूरत होंगी बल्कि विज्ञानं और तर्कशीलता को बढ़ाएंगी. मसलन, विश्व प्रख्यात वैज्ञानिकों की मूर्तियां लगाई जा रही हैं जिनमे अल्बर्ट आइंस्टीन, इसाक न्यूटन और भारतीय वैज्ञानिक जे सी बोस शामिल हैं.
वहीं एक 9 स्क्वायर मीटर का उल्टा पिरामिड बनाया जा रहा है जिस पर कोरियाई शीट्स लगाई गई है जिस पर विज्ञान से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएगी. छात्रों और पर्यटकों में ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए एक कृत्रिम ज्वालामुखी का प्रतिरूप बनाया जा रहा है जिसका आभामंडल ज्वलंत ज्वालामुखी जैसा एहसास कराएंगे.
छात्रों और पर्यटकों के लिए प्ले जोन और फूड एरिया भी बनाया गया है. नॉलेज इस फ्रीडम नामक मूर्ति बनाई गई है जिसमे एक टावर बनाया गया है जिस पर छात्र को पढता हुआ दिखाया गया है साथ ही एक ट्रीमैन नामक दूसरी कलाकृति मैं आधा इंसान और आधा पेड़ दिखाया है जिससे पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया है. एक एम्फी थिएटर भी बनाया जा रहा है ताकि नाटकों और दूसरे रचनात्मक आयोजन हो सके.
इस पार्क के 72 प्रतिशत क्षेत्र मैं सघन पेड़ पौधे हैं जबकि 16 प्रतिशत क्षेत्र मैं तालाब और नहरे बन रही है. मौजूदा इंटरनेट के युग को देखते है वाई फाई जोन भी बनाया गया है. छात्रों और स्थानीय लोगों को बेहतर सेहत के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ओपन जिम भी बनाया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -