Rajasthan: जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत का हुआ भव्य स्वागत, जानें गृह नगर पहुंचने पर क्या बोले मुख्यमंत्री
CM In Jodhpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रदेश का बजट पेश करने के बाद रविवार को पहली बार पहली बार अपने गृह नगर जोधपुर पहुंचे. यहां उनका तीन दिवसीय दौरा है. सीएम का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बजट की घोषणा के बाद नई ऊर्जा के साथ पार्टी के कार्यकर्ता जोश में नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक जगह-जगह स्वागत सीएम अशोक गहलोत को जादूगर कहा जाता है. उनकी जादूगरी व लोकप्रियता बजट के बाद और बढ़ी है. जोधपुर में एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक पूरे रास्ते सीएम के स्वागत में जनता खड़ी दिखी. कई जगह सीएम का स्वागत किया गया. कई जगह ढोल नगाड़े बजाए गए. सीएम ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी बजट घोषणाओं के बाद अब आने वाले दिनों में सभी पार्टियों के मेनिफेस्टो भी इन्हीं योजनाओं के तहत तैयार होंगे.
महंगाई और बेरोजगारी का रखा बजट में ध्यान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी आदि मुद्दों पर भारत जोड़ो यात्रा निकली थी. उन्ही मुद्दों का बजट में ख्याल रखा गया है. महंगाई बहुत ज्यादा है, लोग परेशान हैं. लोगों की परेशानी का बजट में ध्यान रखा गया है. सीएम गहलोत ने कहा कि गरीबों को एनएफएसए की योजना के तहत मिलने वाला अनाज 2 रुपए था. हमने बजट घोषणा में राशन के पैकेट गरीब परिवारों को फ्री में देने की घोषणा की है.
जीरो किया किसानों का बिजली बिल सीएम ने कहा कि हमने 100 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है. किसानों के लिए दो हजार यूनिट बिजली फ्री कर दी हैं. किसानों का अब बिजली का बिल जीरो हो गया है. इससे किसानों को भी काफी राहत मिलेगी. सीएम ने कहा कि चिरंजीवी बीमा योजना के तहत हमने 10 लाख से बड़ा कर 25 लाख रुपए किये हैं. आरटीएच का विरोध नहीं, करें सहयोग हम राइट टू हेल्थ एक्ट भी लेकर आए हैं. इसका विरोध हो रहा है. मैं उन विरोध करने वालों से कह रहा हूं कि उनको भी सहयोग करना चाहिए. हमारी सरकार का बजट प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए हैं. खुशहाल प्रदेश बने, इसीलिए हमने सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया.
लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस दौरे को लेकर जोधपुर की जनता में जबरदस्त उत्साह नजर आया. एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर खड़ी नजर आई. जनता सीएम अशोक गहलोत का अभिवादन करने के लिए खड़ी थी. जगह-जगह स्वागत किया गया. इस स्वागत के लिए सीएम गहलोत भी आत्मीयता से गाड़ी से उतरकर लोगों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार किया.
एयरपोर्ट पर इन्होंने की मुख्यमंत्री की अगवानी एयरपोर्ट पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल,विधायक शहर मनीषा पंवार,बिलाडा विधायक हीराराम, लूणी विधायक महेंद्र बिश्नोई, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जैश मालू, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित, जसवंत सिंह कच्छवाह, नरेश जोशी, सलीम खान, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन सहित जनप्रतिनिधियों और प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -