In Pics: जयपुर को दिल्ली की तर्ज पर मिली इंटरनेशल सेंटर की सौगात! तस्वीरों में देखें पहली झलक
सीएम ने कहा कि इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक, व्यापारिक, अकादमिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम अशोक गहलोत ने इस दौरान राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मुख्य सभागार, कन्वेंशन हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, दो मिनी ऑडिटोरियम, दो कॉन्फ्रेंस हॉल, बोर्ड मीटिंग हॉल, एक्जीबिशन हॉल, लेक्चर हॉल तथा लाइब्रेरी का अवलोकन किया.
सेंटर का वेबसाइट भी लॉन्च किया गया है. वेबसाइट के जरिए सेंटर में होने वाली बैठक, समारोह और सेमिनार के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध होगी.
इस अवसर पर सीएम गहलोत ने सेंटर में मौजूद पं.जवाहर लाल नेहरू ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि यहां एक लाख से अधिक किताबें मौजूद हैं. यह लाइब्रेरी देश-विदेश में ऑनलाइन उपलब्ध होगी.
सीएम गहलोत को प्रमुख सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीणा ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की आजीवन सदस्यता का कार्ड सौंपा.
गहलोत ने झालाना स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रेवेन्यू रिसर्च एंड एनालिसिस का लोकार्पण किया. 61 करोड़ रुपए की लागत से बने इस 7 मंजिला भवन में 160 लोगों की बैठने की क्षमता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -