Kota News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीढ़ितों के लिए सुविधाएं जुटाने में जुटा प्रशासन
कोटा संभाग में बाढ़ से हजारों लोग और किसान प्रभावित हुए हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अब सीएम अशोक गहलोत हाड़ौती क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और आम जनता और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इस दौरे में उनके साथ राज्य के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा के प्रभारी परसादी लाल मीणा भी होंगे. मीना बुधवार की देर रात कोटा पहुंचे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबारां जिले के अंता से विधायक और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी बारां और झालावाड़ जिले में सीएम गहलोत के साथ दौरे पर साथ रहेंगे. भारी बारिश से जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हाड़ौती जिसमें कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. कोटा संभाग में भारी बारिश और नदियों के उफान से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. कई लोग बेघर हो गए हैं. चंबल, कालीसिंध, पार्वती और परवन नदियों के उफान होने के चलते कई गांव टापू बन गए हैं. नदियों में आने वाले भारी पानी के बहाव से इन गांवों के कच्चे और पक्के घर भी बह गए हैं, साथ ही इन बारिश में कच्चे और पक्के मकान भी गिर गए हैं, लोग बेघर हो गए हैं.
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए अफरा तफरी, आनन फानन में जुटा रहे व्यवस्था मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए मॉन्टेसरी स्कूल में बाढ़ पीड़ितों के लिए आनन-फानन में कूलर, पंखे, गद्दे से लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं. बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. बिजली की भी व्यवस्था की गई है., पहले बाढ़ पीड़ितों के लिए इस तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी, सिक्योरिटी को लेकर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी मॉन्टेसरी स्कूल में आकर मुख्यमंत्री के दौरे से पहले जायजा लिया. उनके साथ जिला कलेक्टर ओपी बुनकर और कांग्रेस के आला नेता मौजूद थे.उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने कहा है कि सभी बाढ़ पीड़ितों का सर्वेक्षण किया जाएगा. रिवरफ्रंट की वजह से कुन्हाड़ी और रामपुरा इलाकों में बाढ़ और नुकसान से बचा गया है, लेकिन नयापुरा क्षेत्र में बाढ़ आई है, इसलिए वहां भी आगे रिवरफ्रंट बनाया जाएगा.
इस तरह रहेगा सीएम का कार्यक्रम सीएम अशोक गहलोत 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होंगे. बूंदी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. कोटा के भारी बारिश प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और आम जनता से भी मुलाकात करेंगे. दोपहर 12.30 बजे अंता के लिए रवाना होंगे, जहां कालीसिंध किलो लाइन क्षेत्र में हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और दोपहर 1 बजे आम जनता से मिलेंगे. दोपहर 1:30 बजे अटरू व बारां क्षेत्र के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे.दोपहर 2:30 बजे कवाई कस्बे में आम जनता से मुलाकात करेंगे. दोपहर 3:00 बजे छबड़ा, छीपाबड़ौद और झालावाड़ के भारी बारिश प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. शाम 4:00 बजे झालावाड़ सर्किट हाउस में आम जनता से मिलेंगे. 5:00 पांच बजे झालावाड़ से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
बाढ का पानी उतने के साथ ही बढने लगी समस्या कोटा संभाग के सभी जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, ऐसे में हर तरफ तबाही का मंजर है कहीं सामान बह गया तो कहीं खाने के लाले पढने लगे हैं. कोटा शहर में पिछले चार दिनों से नलों में पीने के पानी का एक बूंद भी नहीं है. ऐसे में लोगोंका हाल बेहाल है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बिजली गुल है. वहीं प्रशासन व समाजसेवी की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है, जो बहुत कम है. कच्चे पक्के मकान धराशाही हो गए. लोग इस समय आश्रय स्थल में समय बिता रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -