In Pics: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची राजस्थान के दौसा, इस शहर में लगे 'राहुल चाचा लव यू' के नारे, देखिए यात्रा की दिलचस्प तस्वीरें
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के दौसा पहुंच गई है.शुक्रवार को इस यात्रा का 100वां दिन है. वहीं गुरुवार को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का 11वां दिन है. आज यह यात्रा दौसा के गोलिया गांव से शुरू हुई. यात्रा दौसा के ही मीणा हाई कोर्ट में रात्रि विश्राम करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में 'राहुल चाचा लव यू' के नारे लगे. गुरुवार सुबह यात्रा में राहुल के साथ सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस के कई नेता भी चले.
आज दोपहर के भोजन के बाद राहुल गांधी किसानों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे. यह राजस्थान में उनकी किसानों के साथ पहली चर्चा होगी.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा जिधर से गुजर रही है, उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोग आतुर दिख रहे हैं. राहुल खुद आगे आकर लोगों को गले लगा रहे हैं और उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देखने और उनका स्वागत करने के लिए लोग भारत जोड़ो यात्रा के रास्ते के किनारे बने घरों पर चढ़ कर उन्हें निहार रहे हैं. उनका स्वागत कर रहे हैं.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने 99 दिनों में अबतक आठ राज्यों के 42 जिलों में सफर किया है. कांग्रेस की यह यात्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जाकर खत्म होगी. लेकिन अभी केवल पंजाब के पठानकोट तक का ही कार्यक्रम जारी किया गया है. वहां यह यात्रा 10 जनवरी को पहुंचेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -