एक्सप्लोरर
Delhi-Mumbai Expressway: राजस्थान के 7 जिलों को जोड़ेगा देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, देखें तस्वीरें
Rajasthan News: देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है, जो कि राजस्थान के कुल 7 जिलों से होकर गुजर रही है. इसका प्रमुख केंद्र दौसा है.
![Rajasthan News: देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है, जो कि राजस्थान के कुल 7 जिलों से होकर गुजर रही है. इसका प्रमुख केंद्र दौसा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/2b8f5723a64bc1314765712f480814791676298795833561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, फोटो क्रेडिट- संतोष कुमार पांडेय)
1/8
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को दौसा में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/9bf0cd66e00316d9baff26f074e05b634dce1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को दौसा में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था.
2/8
![अब इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां चलने लगी है. इसकी दूरी हरियाणा के सोहना से दौसा के बीच कुल 246 किलोमीटर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/d39200675ac9011f5789b8ddc3e2ce65d967d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां चलने लगी है. इसकी दूरी हरियाणा के सोहना से दौसा के बीच कुल 246 किलोमीटर है.
3/8
![देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है, जो कि राजस्थान के कुल 7 जिलों से होकर गुजर रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/44e9a799874263c456196dc4caeabac0f674a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है, जो कि राजस्थान के कुल 7 जिलों से होकर गुजर रही है.
4/8
![इसका प्रमुख केंद्र दौसा है. इस एक्सप्रेस वे की राजस्थान में कुल दूरी 374 किमी है. इस एक्सप्रेस वे के लिए खास बात यह है कि राजस्थान का सबसे अधिक भाग इसमें शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/bf9ca3c9b3c9868ec15d80dac14e3838c4295.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसका प्रमुख केंद्र दौसा है. इस एक्सप्रेस वे की राजस्थान में कुल दूरी 374 किमी है. इस एक्सप्रेस वे के लिए खास बात यह है कि राजस्थान का सबसे अधिक भाग इसमें शामिल है.
5/8
![12 फरवरी को पीएम मोदी ने कहा था कि राजस्थान में अब उद्योग लगाना और आसान हो जायेगा. उन्होंने राजस्थान की कनेक्टविटी बढ़ाने की बात कही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/875cb0475a37ec87958135726103ab9b57763.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
12 फरवरी को पीएम मोदी ने कहा था कि राजस्थान में अब उद्योग लगाना और आसान हो जायेगा. उन्होंने राजस्थान की कनेक्टविटी बढ़ाने की बात कही थी.
6/8
![पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेस के बहाने कोटा, बूंदी और जयपुर को साधने की कोशिश की. उन्होंने जयपुर के लिए भी कई बातें कह दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/fe7a2bf371c889de880f0474385c009c44110.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेस के बहाने कोटा, बूंदी और जयपुर को साधने की कोशिश की. उन्होंने जयपुर के लिए भी कई बातें कह दी.
7/8
![पीएम ने कहा था कि अब दिल्ली से जयपुर की दूरी कम हो जाएगी. इससे व्यवसाय को फायदा मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/c8a46e1d69d7c17e52a5e01048fd332bf8589.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम ने कहा था कि अब दिल्ली से जयपुर की दूरी कम हो जाएगी. इससे व्यवसाय को फायदा मिलेगा.
8/8
![युवाओं के लिए नया रास्ता खुलेगा. इसके साथ ही युवा और पर्यटन दोनों आगे बढ़ेंगे. इस दौरान पीएम ने जयपुर और दिल्ली के पुराने मार्ग को भी बेहतर करने की बात कही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/f297deb75ac691432798b3858c9b3359f3cbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
युवाओं के लिए नया रास्ता खुलेगा. इसके साथ ही युवा और पर्यटन दोनों आगे बढ़ेंगे. इस दौरान पीएम ने जयपुर और दिल्ली के पुराने मार्ग को भी बेहतर करने की बात कही थी.
Published at : 13 Feb 2023 08:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)