Delhi-Mumbai Expressway: राजस्थान के 7 जिलों को जोड़ेगा देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को दौसा में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां चलने लगी है. इसकी दूरी हरियाणा के सोहना से दौसा के बीच कुल 246 किलोमीटर है.
देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है, जो कि राजस्थान के कुल 7 जिलों से होकर गुजर रही है.
इसका प्रमुख केंद्र दौसा है. इस एक्सप्रेस वे की राजस्थान में कुल दूरी 374 किमी है. इस एक्सप्रेस वे के लिए खास बात यह है कि राजस्थान का सबसे अधिक भाग इसमें शामिल है.
12 फरवरी को पीएम मोदी ने कहा था कि राजस्थान में अब उद्योग लगाना और आसान हो जायेगा. उन्होंने राजस्थान की कनेक्टविटी बढ़ाने की बात कही थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेस के बहाने कोटा, बूंदी और जयपुर को साधने की कोशिश की. उन्होंने जयपुर के लिए भी कई बातें कह दी.
पीएम ने कहा था कि अब दिल्ली से जयपुर की दूरी कम हो जाएगी. इससे व्यवसाय को फायदा मिलेगा.
युवाओं के लिए नया रास्ता खुलेगा. इसके साथ ही युवा और पर्यटन दोनों आगे बढ़ेंगे. इस दौरान पीएम ने जयपुर और दिल्ली के पुराने मार्ग को भी बेहतर करने की बात कही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -