Rajasthan: खराब सड़क के लिए डिप्टी सीएम ने पिछली कांग्रेस सरकार को घेरा, कहा- 'जांच के बाद दोषियों को...'
राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एक दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचीं. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जोधपुर एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त आदेश दिये हैं, जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेपर लीक मामले का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि पेपर लीक मामले में एसआईटी गठित की जा चुकी है. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजस्थान आगमन पर दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आए थे, उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति भी मौजूद थे.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आगमन पर दोनों ही देशों के बीच कई एमओयू पर साइन हुए हैं. इस यात्रा से पर्यटन पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा. इस मौके पर बीजेपी की अगुवाई वाली राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत की. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि आज जोधपुर में लघु उद्योग भारती लगाया गया है.
पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग मेले के कार्यक्रम में शामिल होने डिप्टी सीएम दीया कुमारी उदयपुर पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि जोधपुर पहुंचने पर मैंने मेरे मंत्रालय से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की है. जिससे कि मेरे मंत्रालय से जुड़े विभागों में रुके हुए काम आगे बढे़ं और तेजी से विकास हो सके.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. यह हमने चुनाव में जनता से वादा किया था और यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर डीप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि मैं खुद एक महिला हूं, महिला होने के नाते उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा महिलाओं का सशक्तिकरण भी हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.
विद्याधर नगर से विधायक और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दावा किया कि प्रदेश में विकास के कार्य हैं, वो अब तेज गति से होंगे. हमारी सरकार सिर्फ घोषणाएं नहीं करेगी जमीन पर भी काम नजर आएगा. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन के साथ हर क्षेत्र को विकसित करना है.
बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, आम लोगों के विकास के लिए अब हर क्षेत्र में कार्य करेंगे, जिस तरह से केंद्र सरकार तेज गति से विकास कार्य कर रही है. अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार स्थापित हो गई है. हम साथ मिलकर काम करेंगे आने वाले समय में हमारे राज्य भी अन्य राज्यों की तरह तेज गति से विकास करेगा. देश में विकसित राज्यों में हमारा राज्य राजस्थान नंबर वन होगा.
राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, सड़कों में गड्ढे और खराब सड़कों की जिम्मेदार पूर्व की गहलोत सरकार है. पूर्व गहलोत सरकार ने कई जगह बोर्ड लगा दिए, जिसमें सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत और लागत के साथ निर्माण कार्य पूरा होने के भी बोर्ड लगा दिया गया, लेकिन वहां पर कभी सड़क बनी ही नहीं है. इस तरह के मामलों की जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, सड़कों में गड्ढे और खराब सड़कों की जिम्मेदार पूर्व की गहलोत सरकार है. पूर्व गहलोत सरकार ने कई जगह बोर्ड लगा दिए, जिसमें सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत और लागत के साथ निर्माण कार्य पूरा होने के भी बोर्ड लगा दिया गया, लेकिन वहां पर कभी सड़क बनी ही नहीं है. इस तरह के मामलों की जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -