Dussehra 2023: कोटा में बन रहा रावण के 75 फुट का अनोखा पुतला, जो हिलाएगा गर्दन हिलाएगा, निकालेगा जोर-जोर से आवाज
कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला देश-दुनिया में अपनी अलग ही पहचान रखता है. राष्ट्रीय दशहरा मेले में इस बार कोटा नगर निगम द्वारा 75 फुट का रावण बनाया जा रहा है जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोटा में बनाया गया रावण इस बार अपने अलग ही अंदाज में नजर आएगा. गर्दन को टेढ़ी करेगा. साथ ही पलकें भी झपकाएगा. रावण इस बार जोर-जोर से आवाज निकाल कर अट्टहास भी करेगा.
रावण के साथ ही कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी बनाए जा रहे हैं. कोटा में बनाया जा रहा रावण जहां 75 फुट का होगा वहीं कुंभकरण और मेघनाथ 50-50 फीट के होंगे.
रावण को बनाने वाले दिल्ली के कारीगर अनीस अहमद ने बताया कि जब रावण का पुतला बनकर अपनी जगह पर खड़ा होता है तो गर्व महसूस होता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई.
अनीस ने बताया कि 21 कारीगर दिन रात मेहनत कर एक महीने में पुतलने को तैयार करते हैं. रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को बनाए जाने में 500 बांस का इस्तेमाल किया गया है.
पुतले के लिए 250 किलोग्राम कागज, 300 किलोग्राम मैदा, 50 किलोग्राम रस्सी, 10 किलोग्राम रंगीन कागज का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही कई और भी सामग्री इस्तेमाल की गई है.
अनीस ने बताया कि वर्ष 2019 से रावण बनाया जा रहा है, उनकी तीन पीढ़ी तक इस काम में लगी हुई है. दादा और पिता के बाद वह और उनके बेटे भी इस का में लगे हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -