Famous Food Of Rajasthan: राजस्थान के वो लजीज और चटपटे पकवान, जो आपको कर देंगे उंगलियां चाटने पर मजबूर, देखें लिस्ट
Famous Food Of Rajasthan: राजस्थान अपनी प्राचीन विरासत, किलों और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां के लोकगीत और डांस को देखने के लिए देश के साथ-साथ विदेशों से भी हर साल लाखों पर्यटक राजस्थान पहुंचते हैं. इसके साथ ही यहां का लजीज और मसालेदार खाना भी पर्यटकों को उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देता है. अगर आप भी राजस्थान की ट्रिप पर जा रहे हैं तो यहां की फेमस डिशों का स्वाद जरूर चखें. इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको राजस्थान के प्रसिद्ध खाने की लिस्ट बताने जा रहे है....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेर सांगरी – ये भी राजस्थान का बहुत फेमस खाना है. राजस्थान के लोग इस डिश को सेम और बैरी को मसालों के साथ फ्राई करके बनाते हैं. इसे बाजरे की रोटी के साथ खाया जाता है.
दाल बाटी चूरमा - दाल बाटी चूरमा राजस्थान की फेमस डिश में से एक है. इसका स्वाद ना सिर्फ देश के लोगों बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी काफी पसंद आता है.
गट्टे की सब्जी – ये भी राजस्थान की फेमस सब्जियों में से एक है. इसे बेसन छोटे-छोटे गोले काटकर मसालों के साथ बनाया जाता है. इस सब्जी को रोटी और चावल दोनों के साथ खा सकते हैं.
मिर्ची वड़ा - ये राजस्थान का लोकप्रिय स्नैक्स है. इसे सुबह या शाम को चाय के साथ खाया जाता है. इसका चटपटा स्वाद खाने वाले को पूरी जिंदगी याद रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -