Churu News: चूरू में 53 घंटों से NH-52 पर किसानों का कब्जा, बीमा क्लेम सहित 20 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन
Rajasthan News: नेशनल हाईवे 52 सहित अन्य महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर पिछले 53 घंटों से वाहनों के पहिए रुके हुए है. हाईवे जाम से अब आसपास के ग्रामीण व ट्रक ड्राइवर सहित अन्य सभी लोग भी परेशान होने लगे हैं. छोटे वाहन तो गांव से कच्चे रास्तों से होकर गुजर जाते हैं परंतु बड़े वाहन रोड पर ही खड़े होने पर मजबूर हैं यही कारण की जहां देखो वही ट्रक दिखाई दे रहे है. जिससे हाईवे के दोनों तरफ 10 किलोमीटर से भी ज्यादा वाहनों की कतारें लग चुकी है. किसानों का कहना है कि वे पिछले 2 दिनों से ज्यादा समय से सड़कों पर पड़े हैं. वहीं दिक्कत वाली बात ये है कि चक्का जाम के बाद प्रशासन द्वारा किसानों से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की गई और न चक्का जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीमा क्लेम सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने शनिवार को शहर को जोड़ने वाली 11 प्रमुख सड़कों पर चक्का जाम शुरू किया था जो आज सुबह तक जारी है. निजी व रोडवेज बसें पिछले 2 दिन से बंद पड़ी है किसानों ने बताया कि प्रशासन किसानों से किसी भी तरह की बात नहीं की है. किसानों ने फसल बीमा क्लेम व क्रॉप कटिंग के डेटा सहित 20 सूत्री मांग पत्र को लेकर चल रहे जाम में एनएच-52 पर लसेड़ी गांव में टोल नाके पर नेशनल हाईवे को जाम किया है. इस जाम को 53 घंटे बीत गए मगर अब तक समस्या का समाधान नहीं निकला है. इस दौरान सड़क के दोनों ओर करीब 20 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई. डोकवा गांव से चूरू तक ट्रकों की लाइन लगी रही, वहीं लसेड़ी से झुंपा तक ट्रकों की लाइन लग गई.
किसान अपनी मांगों पर अड़े बैठे हैं. प्रशासन की तरफ से भी अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. देर रात किसान प्रतिनिधि मंडल की जिला कलेक्टर से वार्ता हुई जो बेनतीजा रही. किसानों ने कहा जब तक मांग नही मानी जाएगी तब तक अनिश्चित कालीन जाम रहेगा. वही जाम में फंसे ट्रक चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब किसानों ने गांवो के रास्ते भी ब्लॉक करने की घोषणा कर दी है. सादुलपुर तहसील मुख्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं सादुलपुर में आने वाले सभी सड़क मार्गों को किसान जाम किए बैठे हैं.
सादुलपुर से दिल्ली, बीकानेर, हिसार, जयपुर, झुंझुनू सहित विभिन्न मार्गों पर किसान जगह-जगह जाम लगाए बैठे हैं. जाम को 53 घंटे बीत गए ऐसे में डोकवा गांव में लगे जाम से चूरू की तरफ रतनपुरा तक वाहनों की कतार लग गई है. लोग जाम में फंसे बैठे हैं वहीं इमरजेंसी के लिए रास्ते खुले छोड़े गए. हालांकि, जाम कब खुलेगा इसकी भी अभी तक कोई सूचना नहीं है. ऐसे में लोग जाम में फंसे हुए भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.
जाम डोकवा गांव से करीब 15 से 25 किलोमीटर दूर तक वाहनों की कतार लग गई जिससे जाम में फंसे अनेको ट्रक चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लुधियाना पंजाब और हरियाणा के ट्रक ड्राइवर रविन्द्र सईयद, सुनील शहीत सहति ट्रक ड्राइवरों ने भी राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करआक्रोश जताया. साथ ही किसानों की मांग मानकर जल्द ही जाम खुलवाने की मांग की है. इस दौरान एसपी अशोक बुटालिया डीएसपी ब्रजमोहन असवाल थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलोदा भी धरना स्थल पर मौजूद रहे.
झुझुनूं, लुधियाना सालासर आदि सड़क मार्ग किसानों ने जाम कर दिया है जिससे इन रास्तों पर यात्रा नही हो सकती है. सादुलपुर से बीकानेर सड़क पर धोलिया गांव में हिसार सड़क मार्ग पर लसेड़ी में भादरा, लुधियाना सड़क पर सिधमुख, झुंझुनूं जयपुर सड़क मार्ग पर बेरासर में पिलानी सड़क मार्ग पर हमीरवास गांव में किसान रोड जाम कर धरने पर बैठे हैं. ऐसे में इन रूट पर यात्रा करना सम्भव नहीं है. जाम करीब 10 किलोमीटर लम्बा लग गया ऐसे में कुछ ट्रक चालकों ने सड़क पर वाहन खड़े कर दिए जिससे नेशनल हाईवे 52 सहित अन्य महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर पिछले 53 घंटों से वाहनों के पहिए रुके हुए है. हाईवे जाम से अब आसपास के ग्रामीण व ट्रक ड्राइवर सहित अन्य सभी लोग भी परेशान होने लगे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -