In Pics: G-20 समिट के लिए आए विदेशी मेहमानों को खूब भा रही मारवाड़ की संस्कृति और खाने का जायका, देखिए तस्वीरें
राजस्थान का जोधपुर इन दिनों विदेशी मेहमानों की मेजबानी में जुटा हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदेशी मेहमान G20 सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हैं.
साल भर चलने वाले जी-20 सम्मेलन में 20 देशों की अध्यक्षता भारत को मिली है.
भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय जी-20 सम्मेलन का नेतृत्व कर रहा है.
जी-20 सम्मेलन की दूसरी बैठक आज जोधपुर के इंडाना होटल में आयोजित हुई.
एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप के पैनल की चर्चा का दूसरा दिन था.
जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे विदेशी मेहमानों और 9 देशों के आमंत्रित सदस्यों का जोधपुर शहर में स्वागत सत्कार किया गया.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जी-20 की दूसरे दिन की बैठक के बाद होटल इंडना में मीडिया से बात की.
उन्होंने बताया कि जी-20 सम्मेलन अन्य किसी देश में होता तो एक-दो शहर में आयोजन के बाद समाप्त हो जाता था.
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन रहा कि आने वाले सभी विदेशी मेहमानों को देश के हर राज्य की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मुहैया कराए जाए.
पहली बार सभी आमंत्रित देश एक जगह इकट्ठा हुए हैं.
विदेशी मेहमानों को मारवाड़ का कल्चर, ऐतिहासिक धरोहर और खानपान बहुत अचंभित कर रहा है.
उनके लिए वैरिटेज वॉक और योगा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
हैरिटेज वॉक में क्लॉक टावर, घंटा घर, ब्लू सिटी को निहारने का मौका मिल रहा है. विदेशी मेहमान मारवाड़ के कल्चरल हेरिटेज वर्ल्डक्राफ्ट से रूबरू होंगे.
एंप्लॉयमेंट की बैठक में रोजगार के लिए नियम बनाए जाएंगे. पहली बार विश्व भर के मेहमानों की मेजबानी करने का मौका मिला है.
पहली बार जी 20 देशों के समूह का सम्मेलन करने का गौरव जोधपुर को मिला है.
अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ से डेलीगेट्स जी-20 बैठक में शामिल हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -