In Pics: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, 'आज लाखों लोगों का बलिदान फलीभूत हुआ', देखें तस्वीरें
अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर सोमवार को सुबह जोधपुर भदवासिया सब्जी मंडी सहित शहर भर में कई धार्मिक आयोजन हुए. आतिशबाजी भी हुई. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दो दिन के दौरे पर जोधपुर में रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हजारों लोगों की उपस्थिति में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ कहा कि आज भारत के सौभाग्य और स्वाभिमान का दिन है. आज राम राज्य की स्थापना का दिन है. आज हम संकल्प लें कि हमारा अपना भारत देश विकसित हो अपने देश में राम राज्य का आदर्श स्थापित हो.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लाखों लोगों के सपने पूरे होने का दिन है. देश के हजार साल के इतिहास में हिंदुस्तान पर ढेरो आक्रमण हुए. हजारों बार हिंदुस्तान की संस्कृति और धर्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि लाखों लोग जो राम मंदिर के लिए घरों से निकले. आज उन सबके प्रण पूरा होने का दिन है. आज उन हजारों लोगों का दिन है.
शेखावत ने कहा कि भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए जिन्होंने जवानी में प्राण दे दिए. आज का दिन उन लाखों में माता और बहनों के संकल्प का दिन है. आज हजारों कार्यकर्ताओं और कार सेवकों का दिन है. शेखावत ने कहा जिसमें हमारे मारवाड़ के सेठाराम परिहार, राम शरद कोठारी, प्रोफेसर महेंद्र नाथ अरोड़ा का दिन है. सबका बलिदान आज फलीभूत हुआ है.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति और हमारे मन में सनातन का बीज है. सनातन के इस बीज को समाप्त करने की चेष्टा हजारों साल तक हुई है. उस बीज को हम नष्ट नहीं होने देंगे. इस वास्ते उसी जगह पर भगवान राम का मंदिर बनाने का संकल्प लिया था.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत की भूमि से निकला हुआ राम का चरित्र दुनिया भर में फैला है. 200 से ज्यादा भाषाओं में राम के चरित्र की लीला,गाथा और कथा लिखी गई है.
कई ऐसे देश है जो हिंदू नहीं है. वहां के लोग राम को अपने यहां का निवासी मानते हैं. वो लोग भगवान राम के इस उत्सव में अपने आप को जुड़ा हुआ मान रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले कि जब हम कारसेवा में गये थे. तब हमारा नारा था. घर-घर भगवा छाएगा रामराज फिर आएगा उन्होंने कहा कल मैं जयपुर से जब आ रहा था तो रास्ते में देखा. हर जगह भगवा ही भगवा और केसरिया लहरा रहा था. मैं कहता हूं अगर आज सेटेलाइट से भारत का कोई फोटो खींचे तो भारत की छत भगवा रंग से रंगी दिखेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -