Ganesh Chaturthi 2022: भरतपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश महोत्सव, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, देखें तस्वीरें
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) को लेकर राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में अलग-अलग संगठनों की ओर से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत बुधवरा को घर- घर में विधि-विधान से पूजन कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इस मौके पर बजरंग सेवक ट्रस्ट की ओर से किले के टाउन हॉल के पास से भगवान गणेश की शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए अटलबंद स्थित श्री गणेश मंदिर पर ले जाया गया, जहां विधि-विधान से प्रतिमा स्थापित की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी तरह दाता गणेश ट्रस्ट की तरफ से मथुरा गेट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई. श्रीराम सेवक ट्रस्ट द्वारा कुम्हेर गेट से दाता गणेश की शोभा यात्रा निकाल कर लक्ष्मण मंदिर स्थित विजय हनुमान मंदिर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई.
गणेश उत्सव के अवसर पर शहर में गणपति बप्पा मोरया के नारे गुंजायमान रहे. सुबह से ही गणेश मंदिर पर भक्तों की भीड़ देखी गई और गणेश उत्सव के लिये पूरे शहर को सजाया गया है. जगह-जगह मिट्टी से निर्मित गणेश भगवान की प्रतिमा भक्तों के लिए बेचने के लिए रखी गई है. ऐतिहासिक अटलबंद स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना से गणेश उत्सव का आगाज किया गया है.
किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करना शुभ माना जाता है. आज गणेश चतुर्थी पर अटलबंद गेट के बाहर स्थित गणेश मंदिर पर मेला लगाया गया है. अटलबंद गणेश मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है.
गणेश मंदिर के पास ही स्थित श्मशानेश्वर महादेव मंदिर पर भी जिन्दा सर्प की झांकी लगाई जाएगी. सुबह से ही गणेश मंदिर पर पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है.
भरतपुर के शीशम तिराहे से काली बगीची, गणेश मंदिर से होकर बस स्टैंड जाने वाली सड़क पर आज वाहनों के आने-जाने पर रोक लगाते हुए डायवर्ट किया गया है. सेवर बाईपास से होकर बस स्टैंड पर वाहनों को जाना पड़ेगा.
सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि गणेश महोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं. पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है. अटलबंद गेट बाहर स्थित गणेश मंदिर को जाने वाले रास्ते को डायवर्ट किया गया है. बस स्टैंड से आगरा जाने वाली बसों को सेवर से घूम कर आगरा के लिए जाने को रास्ता डायवर्ट किया हुआ है. सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान मेले में तैनात किए गए हैं, जिससे कोई अनहोनी न हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -