Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजेंगे गजानन, तस्वीरों में देखें कोटा के बाजारों की रौनक
गणेश चतुर्थी की मंगलवार से धूम शुरू हो रही है, जो 10 दिनों तक रहेगी. इन दिनों में गजानंद की विशेष पूजा-अर्चना होगी. भंडारे होंगे तो कहीं जागरण में गणपति बप्पा का गुणगान होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला ये महोत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलेगा. वहीं कोटा भी मिनी मुम्बई का रूप ले चुका है. यहां गणपति महोत्सव की धूम शुरू हो चुकी हैं. बाजार गुलजार हो गया है.
यहां जगह-जगह दुकाने सज गई हैं और लोग गणपति को अपने घर ले जाने के लिए आतुर हैं. उन्हें घर और पांडाल में विराजमान करने के लिए गणपति बप्पा के जयकारों के साथ ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और डीजे के साथ लाया जाएगा.
कोटा में सुबह से ही गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिलेगी. जगह-जगह गणपति की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी. इसको लेकर शहर की कॉलोनियों के मंदिरों से लेकर चौराहों, पांडालों सहित अन्य स्थलों पर पांडाल सजने लगे हैं.
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को जयकारों के साथ ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और जयकारों के बीच लाया जाएगा. इसके बाद 10 दिन अनंत चतुर्दशी तक हर दिन उनके विशेष श्रृंगार दर्शन आदि आयोजन होंगे.
कोटा में एक हजार से अधिक प्रतिमाओं को पांडाल में विराजमान किया जाएगा और हजारों प्रतिमाएं विसर्जित होंगी. गणेश चतुर्थी मध्यान्ह व्यापिनी होने से दिनभर चतुर्थी पर गणेश पूजन होगा.
19 सितंबर को रवि योग, कुमार योग, वैधृति योग, स्वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र का शुभयोग बन रहा है. इन योगों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी मानी जाती है. बाजार में गणेश भगवान की प्रतिमाएं विभिन्न रूपों में देखने को मिल रही हैं.
गणेश भगवान कहीं सिंघासन पर विराजमान हैं तो कहीं मोर कहीं बेलगाडी पर भी गणपति दिखाई दे रहे हैं. कहीं वो नंदी पर मनमोहक रूप में दिख रहे हैं. इसके साथ ही कहीं वो बाज पर दिख रहे हैं.
इस साल मिट्टी के गणेश भगवान की अधिक डिमांड देखने को मिल रही है. मिट्टी के गणेश भगवान के अलग से पांडाल बनाए गए हैं. उनकी 100 रुपये से लेकर 50 हजार तक की प्रमिताएं दिखाई दे रही हैं.
बता दें पर्यावरण संरक्षण और स्वयं सेवी संस्थाओं के आग्रह पर लोग मिट्टी के गणेश भगवान को घर ले जा रहे हैं. चार पांच इंच से लेकर के 15 से 20 फीट तक की प्रमिताएं बाजार में रौनक बढा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -