एक्सप्लोरर
In Pics: लहसुन की कीमतों में भारी उछाल, भाव 500 रुपये किलो होने पर भी किसान क्यों हैं नाखुश?
Rajasthan: किसानों ने कहा कि जब हमारे पास फसल नहीं होती उस दौरान फसल की कीमत कई गुना बाजार में बढ़ जाती है. किसान लगातार कर्जदार होता जा रहा है और कालाबाजारी लाखों रुपये कमा लेते हैं.
(लहसुन के दाम में भारी उछाल)
1/7

देशभर में लहसुन की कीमत में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. लहसुन इन दिनों बाजार में 450 से 500 रुपये किलो में बिक रहा है. इससे आम आदमी के घर का बजट भी बिगड़ चुका है. साथ ही किसान भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. किसानों का मानना है कि लहसुन की पैदावार के दौरान बाजार में कीमत 2 से 50 किलो रुपये तक रहती है. कई बार तो ऐसा होता है कि किसानों को लहसुन की पैदावार के बाद भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ता है.
2/7

जोधपुर में लहसुन की खेती करने वाले किसानों से जब एबीपी न्यूज़ ने बात की तो भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री तुलसाराम सींवर ने बताया कि किसान दिन रात मेहनत करके अपने खेतों में लहसुन की पैदावार करते हैं. इसका अमूमन खर्च प्रति किलो के हिसाब से 50 से 70 आता है, लेकिन जब बाजार में अपनी फसल को बेचने जाते हैं, तो लहसुन की कीमत कौड़ियों की हो जाती है.
3/7

उन्होंने कहा कि कभी 2 रुपये किलो तो कभी 5 रुपये किलो, कभी 10 रुपये किलो, कभी 25 रुपये किलो तो कभी 50 रुपये किलो के हिसाब से किसानों को बाजार में नुकसान खाकर फसल बेंचनी पड़ती है. ऐसे में जब किसानों के पास लहसुन है ही नहीं, तो इस तरह से बाजार में काला बाजारी और भाव में उतार-चढ़ाव करने वालों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए.
4/7

वहीं जोधपुर के किसान शंकर राम ने बताया कि वह पिछले कई सालों से खेती का काम करते हैं. उन्होंने पिछली बार 10 बीघा जमीन में लहसुन की बुवाई की थी, उन्हें लगा था कि अच्छी कमाई होगी, लेकिन भाव नहीं मिलने के कारण नुकसान हो गया.
5/7

इस साल उन्होंने 4 बीघा जमीन में लहसुन की बुवाई की है. उन्होंने आगे कहा कि किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं और मुनाफा व्यापारी कमाते हैं. किसान और कर्जदार होता जाता है. किसान मजबूरी में अपनी फसल को बेंचता है, क्योंकि उसके पास स्टोरेज के लिए कोई संसाधन नहीं है.
6/7

वहीं जोधपुर के किसान पुखराज ने बताया कि हम लोग मजबूर होकर फसल की पैदावार करते हैं. किसानों को हर समय नुकसान का ही सामना करना पड़ता है. जब हमारी फसल तैयार होती है, तो बाजार में कीमत कौड़ियों की हो जाती है.
7/7

जोधपुर के किसान छैल सिंह गहलोत ने बताया कि इस बार पहली बार सुना है कि लहसुन की कीमत 500 रुपये किलो हो गई है. जब हमारे पास फसल नहीं है, तो भाव आसमान छू रहा है जैसे ही किसान की फसल की पैदावार होगी तो बाजार में कीमत जमीन पर आ जाएगी.
Published at : 09 Feb 2024 12:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
जम्मू और कश्मीर
इंडिया


























