एक्सप्लोरर
In Pics: कौन हैं गायत्री बिश्नोई, जिन्हें AAP ने बनाया राजस्थान महिला विंग का अध्यक्ष? सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
Rajasthan AAP Mahila Morcha President: आप महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गायत्री बिश्नोई पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग चुकी हैं. उन्होंने राजस्थान में आप की सरकार बनने का दावा किया.
![Rajasthan AAP Mahila Morcha President: आप महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गायत्री बिश्नोई पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग चुकी हैं. उन्होंने राजस्थान में आप की सरकार बनने का दावा किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/a96bb246f66667fd5a921b4ad5f796d31679918694767449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(राजस्थान आप महिला की अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई)
1/7
![राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इस बार राजस्थान की राजनीति में आम आदमी पार्टी भी सक्रिय है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/be689373c50f0a2145ea30a4821b721c81a4a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इस बार राजस्थान की राजनीति में आम आदमी पार्टी भी सक्रिय है.
2/7
![आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में गायत्री बिश्नोई को आप महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अब से वो आप महिला विंग की कमान संभालेंगी. गायत्री बिश्नोई मूल रूप से बाड़मेर की रहने वाली हैं. पिछले कुछ सालों से वो राजधानी जयपुर में रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/8796b247153202cbe4a4863243fe44f77e36f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में गायत्री बिश्नोई को आप महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अब से वो आप महिला विंग की कमान संभालेंगी. गायत्री बिश्नोई मूल रूप से बाड़मेर की रहने वाली हैं. पिछले कुछ सालों से वो राजधानी जयपुर में रहती हैं.
3/7
![गायत्री बिश्नोई ने पत्रकारिता की पढ़ाई की और फिर आप पार्टी ज्वाइन की. इसके लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद कहा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रभारी संदीप पाठक और विनय मिश्रा को भी धन्यवाद कहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/f321907bf3eadda9fb8496a56e50e3711b6b2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गायत्री बिश्नोई ने पत्रकारिता की पढ़ाई की और फिर आप पार्टी ज्वाइन की. इसके लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद कहा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रभारी संदीप पाठक और विनय मिश्रा को भी धन्यवाद कहा.
4/7
![राजस्थान आप महिला विंग की अध्यक्ष गायत्री विश्वनोई अब पूरी तरह राजनीतिक रंगों में नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/ba85a009088d56d3f35cf77f190ea7a22ff80.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान आप महिला विंग की अध्यक्ष गायत्री विश्वनोई अब पूरी तरह राजनीतिक रंगों में नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा "हमें पूरी उम्मीद है कि जनता हमें समर्थन देगी, क्योंकि अरविंद केजरीवाल और हमारी पार्टी का काम लोग देख रहे हैं".
5/7
![उन्होंने कहा कि गांवों में लोग उन्हें सराह रहे हैं. फ्री बिजली पानी को लेकर उन्होंने कहा कि फ्री-फ्री के पुलिंदे जबरदस्ती का बोला जा रहा है. जनता समझ चुकी है कि ये उनका हक है .](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/aefc0ae03d1c1c355b451ccbfadad9260a870.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि गांवों में लोग उन्हें सराह रहे हैं. फ्री बिजली पानी को लेकर उन्होंने कहा कि फ्री-फ्री के पुलिंदे जबरदस्ती का बोला जा रहा है. जनता समझ चुकी है कि ये उनका हक है .
6/7
![उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी करप्शन न करके पैसा बचा रही है और उन्हीं पैसों से जनता को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने जनता के लिए कुछ नहीं किया ऐसे में मुझे अपनी पार्टी पर फक्र है कि आप जनता के लिए काम करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/76c104e1a87d9d4b414c43a1baaca175a0ece.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी करप्शन न करके पैसा बचा रही है और उन्हीं पैसों से जनता को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने जनता के लिए कुछ नहीं किया ऐसे में मुझे अपनी पार्टी पर फक्र है कि आप जनता के लिए काम करती है.
7/7
![गायत्री बिश्नोई ने दावा किया कि आप राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है. आप राजस्थान के 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/c05f26e053ec91b5957839ce5b5368de31262.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गायत्री बिश्नोई ने दावा किया कि आप राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है. आप राजस्थान के 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
Published at : 27 Mar 2023 05:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion