Kota River Front: रिवर फ्रंट की खूबसूरती और भारतीय स्वागत देख जर्मन पर्यटक अभिभूत हुए, देखें तस्वीरें
कोटा की पहचान कोचिंग संस्थानों और औद्योगिक नगरी के रुप में है, इसके अलावा कोटा स्थित चम्बल का रिवर फ्रंट देश विदेश में अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. पूरी दुनिया से पर्यटक यहां हर साल घूमने आते हैं. कुछ दिनों पहले 1400 करोड़ की लागत से बने कोटा रिवर फ्रंट का उद्घाटन किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचम्बल रिवर फ्रंट पर वैसे तो आमतौर देश के कोने-कोने से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन मंगलवार (3 सितंबर) को जर्मनी से पर्यटकों का एक दल कोटा पहुंचा और चंबल रिवर फ्रंट देखकर अभीभूत हो गया. इसकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए उन्होंने यूडीएच मंत्री धारीवाल का आभार व्यक्त किया है.
कोटा में विकसित किए गए हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन के बाद सैलानियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. देसी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी राजस्थान में चंबल नदी के किनारे विकसित किए गए हेरिटेज रिवर फ्रंट को देखने पहुंच रहे हैं.
इसी कड़ी में कोटा में जर्मनी से आए पर्यटकों का दल भी यहां पहुंचा. फॉरेन लैंग्वेज को प्रमोट करने के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राजस्थान के कोटा में चम्बल रिवर फ्रंट घूमने पहुंचे थे जर्मन पर्यटक. इस दौरान जर्मनी के सैलानियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत सम्मान किया गया.
चंबल रिवर फ्रंट देखकर सैलानी खासे उत्साहित नजर आए और उन्होंने पर्यटन स्थल को नायाब बताया. जर्मनी से आए स्टूडेंट और फैकल्टी ने रिवर फ्रंट के पश्चिमी और पूर्वी छोर पर बने अद्भुत नजारों को देखा और अपने कैमरे में कैद किया.
विदेश पर्यटकों के स्वागत में पहले तिलक लगाया गया, माला पहनाई गई और उसके बाद ढोल की थाप पर विदेशी सैलानी जमकर नाचे. एक सैलानी ने कहा कि जर्मनी व अन्य देश देखे, लेकिन यहां किया गया प्रयास काफी अच्छा है. चंबल रिवर फ्रंट को वसुधैव कुटुंबकम के थीम पर तैयार किया गया है, जहां कुल 22 घाट है.
चम्बल रिवर फ्रंट संगमरमर से बनी 242 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है. इसके देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का गनमेटल से बना मुखौटा और नंदी घाट जैसी जगहें प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलाव ब्रम्हा घाट पर सबसे बड़ी घंटी बनाई गई है. जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -