Guru Purnima 2024: भरतपुर में गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों की परिक्रमा के लिए उमड़ा जनसैलाब, जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल
राजस्थान के भरतपुर जिले में धूमधाम और पूरी श्रद्धा के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर चारों तरफ गिर्राज महाराज की जयकारे की गूंज सुनाई पड़े. गुरु पूर्णिमा के मौके पर मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुबह से ही बसों में श्रद्धालुओं का हुजूम भरकर कर गोवर्धन की परिक्रमा के लिये पूरे उत्साह के साथ आता- जाता दिखाई पड़ा. इस दौरान शिष्यों ने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया.
शहर में अन्य मंदिरों पर भी शिष्यों की सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के श्री बांके बिहारी मंदिर, मदनमोहनजी मंदिर, ब्रहमचारी बगीची, वनखंडी हनुमान मंदिर, नदिया गोपाल जी मंदिर में फूल बंगला झांकी भी सजाई गई और भंडारे का आयोजन किया गया.
भूरी सिंह व्यायामशाला में भी भरतपुर जिले की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. कल रविवार (21 जुलाई) को बांके बिहारी मंदिर की परिक्रमा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा लगाते नजर आये.
इसके बाद शाम को शहर में विशाल नगर सर्कुलर रोड पर हजारों भक्तों ने परिक्रमा लगाई. परिक्रमा के समय श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सैकड़ों स्थानों पर ठंडे पानी के प्याऊ और भंडारे की व्यवस्था की गई.
नगर परिक्रमा के दौरान सर्कुलर रोड पर आस्था का सुंदर और रोचक नजारा दिखाई दिया, जहां श्रद्धालु राधे राधे का जयघोष करते हुए परिक्रमा लगा रहे थे. तो दूसरी तरफ उन लोगों को बरसात का भी बेसब्री से इंतजार रहा.
इस मौके पर भीषण गर्मी पर श्रद्धा और आस्था भारी पड़ती नजर आई. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के जरिये लाइन से अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया था. आरएसी के साथ ही सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी आने जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए थे.
महिलाओं के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार न हो, इसलिए महिला पुलिसकर्मियों को भी परिक्रमा मार्ग पर तैनात किया गया था. चाक चौबंद सुरक्षा के बीचे महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -