हनुमान जयंती पर भरतपुर में निकली शोभायात्रा, भक्तों का उमड़ा सैलाब, देखें झांकी की खूबसूरत तस्वीरें
आज मंगलवार (23 अप्रैल) को हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान के भरतपुर में हर हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभक्त हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही शहर के प्राचीन मंदिरों में फूल-बंगला झांकी सजाकर आकर्षक रोशनियों से मंदिरों को सजाया गया है. जगह-जगह हनुमान मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया है.
भरतपुर के चिंताहरण हनुमान मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव के तहत सोमवार को धार्मिक उल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई.
चिंताहरण भक्त मंडल की ओर से निकाली गई हनुमान शोभायात्रा को जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, अनुराग गर्ग और सीए अतुल मित्तल ने पूजा अर्चना कर झंडी दिखाकर रवाना किया.
कला मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में हनुमानजी के अलावा राम दरबार, भगवान भोले नाथ, राधा कृष्ण सहित अनेकों झांकियां शामिल थीं.
वहीं शोभायात्रा को देखने के लिए शहर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहर के मुख्य बाजार में पुष्पवर्षा और हनुमानजी की आरती उतार कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण ड्रोन के माध्यम से पुष्पवर्षा रहा. गुलाब के फूलों की हो रही वर्षा से शहर में खुशनुमा माहौल हो गया.
शोभायात्रा में शामिल लोग बैंडबाजा की धुन और भजन पर जमकर झूमे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -