Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ईद-उल-अजहा पर नमाज अता की गई, देशभर में अमन-चैन की मांगी दुआ
ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी देने की भी रस्म अदा की गई. भरतपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है आसमान से आग बरस रही है, इसलिए आज ईद की मुख्य नमाज सुबह साढ़े सात बजे ही अता की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभरतपुर जिले में ईद को लेकर अलसुबह से मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पर एकत्रित होने लगे जहां मुकामी मौलानाओ के द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा करते हुए देश में शांति एवं सद्भाव के लिए दुआएं मांगी गई. ईद के अवसर पर अनेकों लोगो ने मुस्लिम लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. जिले भर में ईद का त्यौहार अकीदत के साथ शांति से मनाया जा रहा है.
नमाज अता करने के मौके पर मौलवियों ने लोगों को ईद मनाने के महत के बारे में बताया की किस तरह इस्लाम में त्योहारों का महत्व है और देश व् आमजन की शांति व् खुशाली की दुआ मांगने से सभी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी देने की भी रस्म अदा की गई.
मौलाना मोहम्मद आबिद ने बताया है की ईद -उल -अजहा का दिन मुसलमानों के लिए बड़ी ख़ुशी का दिन माना जाता है. मुस्लिम समुदाय के लिए दो दिन ईद - उल -फितर जो मीठी ईद के नाम से जानी जाती जाती है और ईद - उल - अजहा जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. इस ख़ुशी के दिन सबसे बड़ी इबादत होती है कुर्बानी देना. हमारे नबी हजरत इब्राहिम की याद में इसको मनाया जाता है.
मौलाना ने बताया है की पैगम्बर हजरत इब्राहिम से ही कुर्बानी देने की शुरुआत हुई है अल्लाह ने हजरत इब्राहिम को - आजमाया है उनकी पूरी जिंदगी इम्तहानों से भरी हुई है उनके कोई औलाद नहीं थी उनकी 80 साल की उम्र हो गई तो उन्होंने अल्लाह से गुजारिश की की अल्लाह मेरा कोई वारिस नहीं है दुःख दर्द का पूछ्ने वाला नहीं है अल्लाह ने उनकी दुआ को कबूल किया और उनके लड़का हुआ.
अल्लाह ने फिर हुकुम दिया की अपने प्यार और विश्वास को साबित करने के लिए सबसे प्यारी चीज का त्याग करें और अपने बेटे को कुर्बान करें. पैगंबर हजरत इब्राहिम ने अपने बेटे की कुर्बानी देने का फैसला किया और जैसे वो अपने बेटे की कुर्बानी देने वाले थे अल्लाह ने अपने दूत को भेज कर बेटे की जगह बकरा कर दिया. और बकरे की बलि हो गई. तभी से पैगम्बर हजरत इब्राहिम की याद में बकरीद मनाई जाती है.
ईद के पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट नजर आ रहा है. पुलिस विभाग द्वारा लगातार सभी थानों में सीएलजी की और शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाने के लिए समझाइश के साथ अपील की गई.
पुलिस विभाग द्वारा लोगों में विश्वास जगाने के लिये पुलिस एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में सभी पुलिस के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च में पुलिस अधिकारियों के साथ शहर थाना कोतवाली, उद्योग नगर, अटल बंद, मथुरा गेट व पुलिस लाइन, आरएसी का जाब्ता और क्यूआरटी टीमों द्वारा जिला भरतपुर में ईद के त्यौहार के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बिजली घर चौराहा से कुम्हेर गेट तक पैदल मार्च कर लोगों में संदेश दिया की आमजन में विश्वास और अपराधियों में भी पैदा हो.
ईद पर्व को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईद की पूर्व संध्या से ही पुलिस बल तैनात किया गया है. लोगों में विश्वास जगाने के लिये भरतपुर शहर में तथा सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है जिससे सभी जगह पर शांतिपूर्वक ईद का त्यौहार मनाया जा सके.
जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये फिक्स पिकेट ,मोबाईल पार्टी के साथ सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए है की अपने अपने इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखे. साथ ही एसपी द्वारा लोगों से भी अपील की गई है कि प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें. किसी भी प्रकार की भावनात्मक पोस्ट मोबाइल पर सोशल मीडिया पर नहीं डाले अफवाहों से दूर रहे और शांति से त्यौहार मनाये.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -