एक्सप्लोरर
Haunted Hotels In India:भारत के इन राज्यों में हैं सबसे भूतिया होटल...जहां जाने पर कांप उठेगी आपकी रूह
Haunted Hotels In India: हमारे देश में कई ऐसे होटल है जो भूतिया कहलाते हैं. इनमें मुंबई का द ताज पैलेस और कोटा का बृजराज भवन पैलेस भी शामिल है.

भारत के भूतिया होटल
1/6

Haunted Hotels: अगर आपको डरावनी फिल्में देखना या डरावनी जगहों पर जाना पसंद है तो ये खबर आपके लिए ही है. इसके जरिए आज हम आपको भारत के उन होटल्स के बारे में बताएंगे जहां आत्माओं के देखे जाने का दावा किया गया है. इसलिए इन होटल्स में जाने से हर कोई डरता है.
2/6

फर्नहिल्स रॉयल पैलेस – ऊटी का ये खूबसूरत पैलेस भी भूतिया कहलाता है. इस जगह पर बॉलीवुड फिल्म राज़ की शूटिंग भी हुई थी. कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर सरोज खान समेत कई क्रू सदस्यों को उनके ऊपर की मंजिल पर फर्नीचर खिसकने की आवाज आती थी. वहीं जब ये बात उन्होंने होटल के कर्मचारियों को बताई तो उन्होंने कहा कि, होटल में कोई पहली मंजिल है ही नहीं.
3/6

होटल लेकव्यू – अगर आप डर का एहसास करना चाहते हैं तो आपको ऊटी के इस होटल में एक रात जरूर गुजारनी चाहिए. पहाड़ों के बीच बसा ये होटल डरावनी गतिविधियों के लिए फेमस है. इसकी शिकायत यहां ठहरने वाले कई मेहमान कर चुके हैं.
4/6

द ताजमहल पैलेस – मुंबई का ये होटल देश के अलावा विदेशों में भी फेमस है. लेकिन इसको लेकर कहा जाता है कि होटल का एक हिस्सा भूतिया है. दरअसल होटल बनने के बाद इसके मुख्य वास्तुकार डब्ल्यूए चैंबर्स ने पाया कि, पूरा होटल विपरीत दिशा में बना दिया गया था. इसलिए उन्होंने होटल में ही आत्महत्या कर ली. जिसके बाद वहां के स्टाफ और मेहमानों ने शिकायत की है कि वो अभी भी चैंबर के भूत को होटल के पुराने हिस्से में घूमते हुए देखते हैं.
5/6

मॉर्गन हाउस - ये कालीम्पोंग में स्थित है जिसे साल 1930 में जॉर्ज मॉर्गन ने बनवाया था. लेकिन मॉर्गन परिवार ने ये घर तब खाली कर दिया जब लेडी मॉर्गन की असामयिक मौत हो गई. फिर इसे सरकारी गेस्ट हाउस बना दिया गया लेकिन जो भी यहां ठहरता उसे लेडी मॉर्गन की आत्मा दिखाई देती थी.
6/6

बृजराज भवन पैलेस होटल – ये होटल राजस्थान के कोटा शहर में है. जिसमें ब्रिटिश राज के दौरान मेजर बर्टन रहते थे. लेकिन 857 के विद्रोह में यहां बर्टन और उनके परिवार की मौत हो गई थी. जिसके बाद साल 1980 में इसे किले में तब्दील कर दिया गया. लेकिन यहां आने वाले लोगों ने यहां पर अलौकिक शक्तियों से प्रेतवाधित होने का दावा किया है. इसके साथ ही कोटा की रानी ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने भी इस भूत का अनुभव किया था.
Published at : 24 Aug 2022 09:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
मध्य प्रदेश
साउथ सिनेमा
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion