Holi 2023: कोटा में फागोत्सव की धूम, मधुर भजनों पर जमकर थिरके श्याम भक्त, देखें तस्वीरें
श्री श्याम धणी सरकार के साथ कोटा में फागोत्सव की धूम देखते ही बनी. श्याम दरबार की मनमोहक झांकी, उस पर संगीत की सतरंगी रंग और श्याम बाबा का गुणगान ऐसा चला कि हर भक्त झूम उठा. होली की मस्ती के बीच भक्ति का ज्वार भी उमड़ता चला गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफागोत्सव के दौरान जैसे-जैसे भजनों की सरिता बहने लगी, तो लोग उसमें गोते लगाते चले गए. एक के बाद एक भजनों ने माहौल को होलीमय और श्याममय बना दिया. श्री श्याम मित्र मंडल रजि. कोटा द्वारा भव्य रंग रंगीला फागोत्सव का आयोजन सोमवार रात को श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया. फागोत्सव में समस्तीपुर बिहार की भजन प्रवाहक रेशमी शर्मा एवं भजन प्रवाहक कोलकाता के शुभम रूपम बाजोरिया के मधुर भजनों पर श्याम भक्त झूम उठे.
बाजोरिया के बंधु ने जैसे ही खेलूंगा होली, खेलूंगा रंग, गुलाल लाया हूं, चरणों में तेरे अरदास लाया हूं, सुनाया तो भक्त भाव विभोर होकर झूमने लगे. इस दौरान पांडाल में खाटू श्याम के जयकारे गूंजने लगे. उसके बाद घुंघटियों आड़े आ गया जी, थाने देख कोनी पायी बाबा श्याम, घुघटियों आड़े आ गयो जी..,आयो फाग उड़न लाग्या खेलां होली सवारियां...,जैसे भजनों पर श्याम भक्त फाग की मस्ती में सराबोर हो गए. खाटू श्याम के भजनों का सिलसिला यहीं नहीं थमा, उसके बाद रेशमी शर्मा ने मन भाये मदन मुरार, मुझे हुआ श्याम से प्यार, के छम-छम नाचूंगी... की धुन बजी तो लोग छम-छम नाचने लगे, उसके बाद बाबा इतनी कृपा में तेरी पाता रहु तू बुलाता रहे और मैं आता रहूँ...,प्यारा सा मुखड़ा घुंगराले केश कलयुग का राजा खाटू नरेश, हारे का सहारा है मेरा श्याम धनी..., रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते है, जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं ने समा को श्याममय बना दिया और आनंद परमानंद में बदल गया. हर भक्त अपनी जगह पर तो कभी खाटू नरेश के सामने शीश झुकाता रहा.
संयोजक राजेश चौधरी व संरक्षक सुरेंद्र गोयल, अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान पर आयोजित इस भव्य, मनमोहक, भक्ति भाव में डुबो देने वाले फागोत्सव में खाटू नरेश की एक झलक पाने के लिए लम्बी कतारें लगी रही और गूंजते जयकारों के बीच लोगों ने खाटू श्याम के दर्शन लाभ प्राप्त किए. सह संरक्षक कमल अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर भव्य बाबा श्याम का दरबार सजाया गया, जिसमें कोलकाता के कलाकार और वहां के विभिन्न पुष्पों के गजरे के साथ तुलसी का गजरा खास रहा और दिल्ली से भी बाबा के दरबार को सजाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के पुष्प दिल्ली से फ्लाइट द्वारा मंगाए गए जो जयपुर पहुंचे और वहां से कोटा लाया गया.
संयोजक नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर अखंड ज्योत जलती रही, श्याम धणी को छप्पन भोग अर्पित किए गए, इसके साथ ही फूलों की होली खेली गई तो लोगों की मस्ती चरम पर रही. इस दौरान दिल्ली और कोलकाता के पुष्पों से बाबा का श्रृंगार किया किया गया, जिसे लोग निहारते रहे. अंत में भक्तों को 56 भोग का प्रसाद बांटा गया. फागोत्सव की मस्ती में श्याम भक्त भजनों पर झूम उठे. श्याम रंग में रंगने के बाद भक्तों में सुदबुद नहीं रहीं. पुष्प वर्षा और होली का माहोल अपने आप में मनभावन था. एक ही परिवेश में श्याम मित्र मंडल के लोगों ने जहां शोभा बढाई. वहीं, महिला मंडल भी पीछे नहीं रहा. श्याम को रिझाने के लिए भक्त नतमस्तक नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -