In Pics: भरतपुर में होली की धूम, हल्दी मेहंदी की रस्म के साथ शुरू हुआ फागोत्सव
होली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. सभी वर्ग और समुदाय को होली का बेसब्री से इंतजार होता है. होली वैसे तो पूरे देश में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन ब्रज की होली की अपनी एक विशेष पहचान . राजस्थान के भरतपुर जिले का अधिकांश हिस्से का शुमार ब्रज क्षेत्र में होता है इसलिए यहां भी होली क आनंद दोगुना हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रज में होली कई दिन पहले से शुरू हो जाती है. सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन द्वारा ब्रज की होली के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. ब्रज में होली मिलन समारोह की धूम रहती है. मंदिरों में फाग महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
होली का महीना आते ही भगवान कृष्ण के मंदिरों में फागोत्सव का कार्यक्रम शुरू हो जाता है. भरतपुर के गांधी पार्क के पास स्थित श्याम बाबा के मंदिर में आज से 7 दिवसीय फागोत्सव की शुरुआत हल्दी मेहंदी रस्म से की गई है. आज पहले दिन श्याम बाबा के मंदिर में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने मंदिर में पहुंचकर श्याम बाबा को हल्दी और मेहंदी लगाकर फागोत्सव की शुरुआत की.
श्याम बाबा के मंदिर में श्याम बाबा को मेहंदी लगाने के बाद, महिलाओं ने आपस में एक दूसरे को हल्दी लगाई. एक दूसरे को मेहंदी लगाते हुए महिलाएं भक्तिभाव में डूबी नजर आई. इस मौके पर मंदिर में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने बाबा श्याम के भजनो पर जमकर नृत्य किया और फागोत्सव का आनन्द उठाया.
श्याम बाबा के मंदिर पहुंची श्रद्धालु पारुल अग्रवाल ने बताया कि फाल्गुन का महीना चल रहा है. हर वर्ष बाबा श्याम का फागोत्स्व मनाया जाता है. श्याम बाबा मंदिर के महंत रोहित जी महाराज के नेतृत्व में आयोजन किया जाता है. मंदिर में आने वाले श्याम बाबा के भक्त तन मन धन से इस कार्यकर्म का आयोजन करते हैं. श्याम बाबा के मंदिर पहुंची श्रद्धालु पारुल अग्रवाल ने बताया कि फाल्गुन का महीना चल रहा है. हर वर्ष बाबा श्याम का फागोत्स्व मनाया जाता है. श्याम बाबा मंदिर के महंत रोहित जी महाराज के नेतृत्व में आयोजन किया जाता है. मंदिर में आने वाले श्याम बाबा के भक्त तन मन धन से इस कार्यकर्म का आयोजन करते हैं.
रविवार (17 मार्च) को बाबा को हल्दी मेहंदी लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. आज बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकलेंगे. श्याम बाबा मंदिर के महंत रोहित महाराज ने बताया कि सात दिवसीय फागोत्सव मनाया जा रहा है. सनातन धर्म के अनुसार कुछ भी शुभ काम करने से पहले हल्दी मेहंदी की रस्म अदा की जाती है.
महंत रोहित महाराज ने बताया कि इसी क्रम में श्याम बाबा को हल्दी और मेहंदी लगाई गई है. सभी महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने आपस में एक- दूसरे को हल्दी मेहंदी लगाई. उसके बाद महिला संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला मौजूद रहीं और बाबा श्याम के भजनो पर जमकर नृत्य किया है.
सोमवार (18 मार्च) को बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकलेंगे, जिसकी तैयारी बीते दिनों से शुरू हो चुकी है. श्याम बाबा के ध्वज की पूजा होती है. इस मान्यता को जारी रखते हुए बाबा श्याम के ध्वज की पूजा की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -