Holi 2024: जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में फागोत्सव की धूम, जानें- यहां की होली क्यों है खास?
राजस्थान सहित पूरे देश में होली की धूम है. राजधानी जयपुर भी होली के जश्न से अछूता नहीं है. वैसे तो पूरे देश में होली खास और विशेष होती है, लेकिन जयपुर के पवित्र मंदिर में खेली जाने वाली होली विशेष है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी जयपुर के अराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में सोमवार (25 मार्च) को होली खेली जा रही है. इस मौके पर यहां पर लोग होली के रंगे शराबोर होकर भक्ति भाव में झूमते नजर आए.
जयपुर में होली का जश्न, अराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में खेली जाने वाली होली से शुरू होती है. यह होली एक हफ्ते तक खेली जाती है. होली के पर्व पर भगवान के साथ होली खेलने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है.
आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में खेली जाने वाली इस होली में देश भर से लोग आते हैं. महिलाएं और पुरुष के साथ बच्चे भी यहां सुबह पहुंच जाते हैं. राजभोग आरती के बाद सुबह 10: 40 से 11. 40 के बाद यहां पर होली खेली जाती है.
इस बात का ध्यान रखा जाता है मंदिर परिसर में कोई पानी न गिराए. यहां पर मंदिर परिसर में पानी के साथ होली खेलने के लिए पीछे की तरफ व्यवस्था की गई है.
महिलाओं का कहना है कि वो भगवान् कृष्ण को अपना भाई मानती है इसलिए यहां पर रंग खेलती हैं. कुछ का कहना है कि जो वृंदावादन नहीं जा पाई है. ऐसे में उन्होंने यहां पर होली खेल लिया है. होली को लेकर यहां पर फागोत्स्व जारी है.
होली के मौके पर भक्तों ने भगवान को गुलाल अर्पित किया और भक्तों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए. राजभोग की झांकी के मौके पर ठाकुर जी को पांच तरह के विशेष गुलाल अर्पित किए गए और प्रसाद के रुप में भक्तों इत्र और गुलाब जल के साथ केसर के रंगो की बौछार की गई. जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -