Holi 2024: उदयपुर में होली मनाने पहुंचे हजारों देशी-विदेशी पर्यटक, मेवाड़ की होली में खूब उड़े रंग-गुलाल, देखें तस्वीरें
Udaipur Holi 2024 News: आज देश में रंगोत्सव होली पर्व मनाया गया. हर जगह अलग-अलग तरीके से उल्लास से साथ त्यौहार को।सेलिब्रेट किया गया, लेकिन राजस्थान के मेवाड़ की होली इस बार कुछ खास थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार उम्मीद से ज्यादा पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं. हजारों की संख्या में आए देशी विदेशी पर्यटकों ने मेवाड़ की होली खेली. खासकर उदयपुर के प्राचीन और प्रसिद्ध जगदीश मंदिर चौक पर होली खेली.
यहां हजारों की संख्या में पर्यटक और स्थानीय पहुंचे. इस बार हर साल के मुकाबले ज्यादा भीड़ रही. उदयपुर में होली की धूम रविवार को होलिका दहन के साथ हो शुरू हो गई थी. उदयपुर के सबसे प्रसिद्ध होली जगदीश चौक की ही होती है.
होलिका दहन में यहां बड़ी संख्या में लोग जुटे. रात 11 बजे बाद होलिका दहन हुआ. इसके बाद टीम जगदीश चौक संगठन इस तरह से धुलंडी का विशेष कार्यक्रम रखा गया.
सोमवार सुबह 10 बजे से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई. देखते ही देखते भिड़ इतनी बढ़ गई की जगदीश चौक तक पहुंचने वाले रास्ते पूरी तरह से ब्लॉक हो गए. डीजे की धुन पर पर्यटक और स्थानीय थिरकते रहे और गुलाल भी उड़ती रही.
इस बार हर वर्ष की भांति ज्यादा पर्यटक पहुंचे. इसके पीछे कारण यह रहा कि शनिवार से सोमवार तक वेकेशन हो गए.
इसी के चलते 40 प्रतिशत होटल बुकिंग तो पहले ही हो गई थी. इसके बाद धीरे धीरे बुकिंग होती रही. मेवाड़ की प्रसिद्ध इस होली को खेलने के लिए देशी ही नहीं विदेशी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -