Holi 2025: भरतपुर में होली का दिखा जबरदस्त उत्साह, कलेक्टर, SP और विधायक रंगों में नजर आए सराबोर

राजस्थान के भरतपुर जिले में आज होली की धूम मची हुई है. चारों ओर रंग और गुलाल उड़ाए जा रहे हैं. लोगों के बीच होली का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से मस्तानों की टोली होली के रंगों में सराबोर नजर आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कलेक्टर ने भी होली का लुत्फ उठाया. निवास पर अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी गई. रंगों के त्योहार में हुड़दंगियों पर सख्त पहरा रहा. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात नजर आए. घुड़सवार पुलिस के अलावा आरएसी, जाब्ता दिखाई दिया. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि खासकर शराबी एवं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही है
विधायक डॉ. शैलेष सिंह के निवास पर भी लोगों ने पहुंच कर रंग गुलाल लगाए. उन्होंने परिवार सहित होली की शुभकाममनाएं दी. कलेक्टर अमित यादव ने भरतपुर की जनता को होली की हार्दिक बधाई दी.
उन्होंने रंगों का त्योहार शांतिपूर्वक और मिलजुल कर मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी पर जबरदस्ती रंग न लगाएं. होली का त्योहार सभी के लिए शुभ मंगलमय हो. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जवान ड्यूटी करते नजर आए.
आईपीएस पंजक यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अधिकारी गश्त कर रहे हैं. शहर में चप्पे- चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. पुलिस अधिकारीयों ने भी किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि रमजान महीने का दूसरा जुमा है. नमाजियों का भी सम्मान किया जाना चाहिए. कल शनिवार को भी होली का धमाल मचेगा. ड्यूटी के बाद पुलिस लाइन में होली खेली जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -