अगर उदयपुर घूमने का बनाएं प्लान तो इन जगहों को जरूर शामिल करें, देखिए बांधों और झीलों की दिलकश तस्वीरें
राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है. इस वजह से कहीं बाढ़ की स्थिति है तो कहीं खेतों में पानी भरा हुआ है.प्रदेश में अधिकांश जगह अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.बारिश के बाद जब मौसम सुहाना होता हैं तो परिवार और दोस्त जलाशयों के पास जाकर पिकनिक मनाने का प्लान बनाने लगते हैं. यह तस्वीर उदयपुर के उदयसागर झील की है. सभी तस्वीरें सूचना एव जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर कमलेश शर्मा ने भेजी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदयपुर के सभी जलाशय बारिश के पानी से लबालब हो चुके हैं. शहर में पर्यटकों का आगमन भी तेज हो गया है. अगर आप भी उदयपुर में मानसून का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आप उदयपुर संभाग के जलाशयों को जरूर देखें. तस्वीरों में देखिए उदयपुर और संभाग के जलाशय. यह तस्वीर सोमकला अंबा बांसवाड़ा की है.
झीलों की नगरी उदयपुर को हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे पसंदीदा शहर का खिताब मिला है.यहां बर्फबारी को छोड़कर बाकी वह सब कुछ है जिसे व्यक्ति अपने लिए चाहता है.उदयपुर की उदयसागर, पिछोला, फतहसागर और जयसमंद झील अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यह तस्वीर माही डैम बांसवाड़ा की है.
झीलें, बांध, पहाड़, सैकड़ों वर्ष पुराने धरोहर, बड़े और ऊंचे महल, सबसे बड़ा जंगल सब के सब उदयपुर में हैं. उदयपुर संभाग में 50 से ज्यादा बांध और झीलें हैं.यहां का वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम महाराणाओ का बनाया हुआ है. यह बूंद -बूंद पानी को स्टोर करता है. इसी वजह से यहां कभी भी बाढ़ आने की संभावना नहीं रहती है. यह तस्वीर सिसारमा नदी की है.
उदयपुर संभाग का बांसवाड़ा जिला राजस्थान का जनजातीय क्षेत्र है. बांसवाड़ा के जलाशयों की खूबसूरती की अलग ही है. बांसवाड़ा को 100 द्वीपों का शहर भी कहा जाता है.यह तस्वीर काडेलिया फाल्स बांसवाड़ा की है.
बांसवाड़ा में माही नदी पर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा बांध है. इसे माही डैम के नाम से जाना जाता है. इसकी खूबसूरती तब दिखाई देती है जब इसके सभी 16 गेट खोल दिए जाते हैं.पानी का प्रवाह ऐसा होता है कि दूर-दूर तक आवाज सुनाई देती है. यह तस्वीर वणेश्वर एनिकट की है.
बांसवाड़ा जिले में पांच बांध हैं जिसमें माही बांध सबसे बड़ा है.इसके अलावा कागदी बांध, सुरवानिया बांध, हैरो बांध और लिलवानी बांध हैं. यह तस्वीर उदयपुर की पिछोला झील की है.
प्रतापगढ़ में जाखम बांध सबसे प्रसिद्ध है. यह तस्वीर बांसवाड़ा के चाचा कोटा की है.
चित्तौड़गढ़ जिले में 45 बांध और तालाब हैं. इनमें राणा प्रताप, गंभीरी, औराई, घोसुंडा, बस्सी, मातृकुंडिया जैसे छह बड़े बांध हैं.
चित्तौड़गढ़ जिले में 45 बांध और तालाब हैं. इनमें राणा प्रताप, गंभीरी, औराई, घोसुंडा, बस्सी, मातृकुंडिया जैसे छह बड़े बांध हैं. यह तस्वीर बांसवाड़ा के सिंगपुरा फाल्स की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -