Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: राजस्थान के चूरू में बारिश से बढ़ी परेशानी, ट्रैक्टर ट्रॉली से रीट की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, देखें तस्वीरें
राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) में बीती रात से हुई मूसलाधार बारिश की वजह से रीट (Rajasthan REET Exam 2022) की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के निचले इलाकों में बरसात का ऐसा कहर रहा कि परीक्षा सेंटर तक जाने के सभी रास्तों पर घुटनों तक पानी आ गया. ऐसे में अभ्यर्थी किसी तरह से परीक्षा देने परीक्षा केंद्र के पास पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच रीट के पेपर देने आए अभ्यर्थियों की बढ़ती मुश्किलों को देख नगर परिषद ने ट्रैक्टर के साथ ट्रॉलियों की व्यवस्था की. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया. सुभाष चौक स्थित बागला बॉयज और गर्ल्स स्कूल में परीक्षा केंद्र तक का सफर अभ्यर्थियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के सहारे तय किया.
राजकीय लोहिया कॉलेज के गेट पर हालात बहुत खराब दिखे. कॉलेज के मेन गेट पर बरसात का पानी इतना ज्यादा था कि अभ्यर्थियों को घुटनों तक तक भरे गंदे पानी से होकर जाना पड़ा.
दूसरी तरफ बारिश के बाद जलजमाव की वजह से शहर के लोगों को भी कहीं आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बीच कार्यकर्ताओं ने बरसाती और गंदे पानी की निकासी को लेकर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण के नेतृत्व में बरसात के बीच ही धरना प्रदर्शन किया. साथ ही समस्या के निस्तारण के लिए प्रशासन को चेताया कि यदि समस्या का हल जल्द नही निकाला गया तो प्रदर्शन उग्र भी किया जा सकता है.
वहीं संघर्ष समिति के मुकेश ओझा ने बताया कि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ओझा ने कहा कि दोबारा धरना दिया जाएगा और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -