एक्सप्लोरर
In Pics: बूंदी की हर गली में गणपति बप्पा की धूम, बढ़ी मूर्तियों की डिमांड, देखें तस्वीरें
कोरोना के बाद इस बार गणेश चतुर्थी को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला है.
![कोरोना के बाद इस बार गणेश चतुर्थी को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/e942f2db3dca0f68a190757bb44209c11661867742961340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी को लेकर युवाओं में उत्साह
1/9
![देशभर में गणेश महोत्सव की धूम है. 2 साल बाद कोरोना में निकाल जाने के बाद इस बार लोगों में दोहरा उत्साह है. बूंदी में राजस्थान सहित कई राज्यों से आए मूर्तिकारों के हाथों से बनी मूर्तियां लोगों को खूब लुभा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/756530e09bfd57c6714a225e77337b2fa8b5a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देशभर में गणेश महोत्सव की धूम है. 2 साल बाद कोरोना में निकाल जाने के बाद इस बार लोगों में दोहरा उत्साह है. बूंदी में राजस्थान सहित कई राज्यों से आए मूर्तिकारों के हाथों से बनी मूर्तियां लोगों को खूब लुभा रही हैं.
2/9
![इन कलाकारों के पास भले ही दुकान न हो, लेकिन सड़क किनारे अपनी कलाकारी से गणेश जी की मूर्तियों को जो रंग दिया है, वो बेहद आकर्षित करने वाली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/93095b32c83e4e0106e1ef927a308f587a67b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन कलाकारों के पास भले ही दुकान न हो, लेकिन सड़क किनारे अपनी कलाकारी से गणेश जी की मूर्तियों को जो रंग दिया है, वो बेहद आकर्षित करने वाली है.
3/9
![मूर्तिकारों का कहना है कि गणपति की मूर्तियों की खरीददारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ग्राहकों का कहना है कि इस बार वो गणेश उत्सव धूमधाम से मनाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/5acf58f64b984e60e5c5852690b4e24e466f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मूर्तिकारों का कहना है कि गणपति की मूर्तियों की खरीददारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ग्राहकों का कहना है कि इस बार वो गणेश उत्सव धूमधाम से मनाएंगे.
4/9
![बता दें कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस बार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. गणपति बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए लोग मूर्तियां खरीद रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/d8c3badfa9e1cd8a6cb8437eb5ed19a4104be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस बार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. गणपति बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए लोग मूर्तियां खरीद रहे हैं.
5/9
![बूंदी शहर सहित आसपास के कस्बों में 2 साल बाद मनाए जा रहे गणेश महोत्सव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. इस बार मूर्ति कारोबार करने वाले व्यापारी और कारीगरों ने बड़ी संख्या में मूर्तियां बनाई है. जिसमें ₹200 से लेकर 10 हजार तक की मूर्तियां शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/53ff2215a8cf5c199860ca61f684caeece8d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बूंदी शहर सहित आसपास के कस्बों में 2 साल बाद मनाए जा रहे गणेश महोत्सव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. इस बार मूर्ति कारोबार करने वाले व्यापारी और कारीगरों ने बड़ी संख्या में मूर्तियां बनाई है. जिसमें ₹200 से लेकर 10 हजार तक की मूर्तियां शामिल है.
6/9
![ऐसे में 31 अगस्त को गणेश स्थापना को लेकर जिले सहित शहर भर के लोग मूर्तियां लेने पहुंच रहे हैं और उत्साह के साथ हर घर में गजानंद महाराज को ले जाया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/ceaeb105db13ab134786761e8d0fbce4842ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में 31 अगस्त को गणेश स्थापना को लेकर जिले सहित शहर भर के लोग मूर्तियां लेने पहुंच रहे हैं और उत्साह के साथ हर घर में गजानंद महाराज को ले जाया जा रहा है.
7/9
![मोटे अनुमान आंकड़े की माने तो 10 हजार से अधिक घरों में मूर्तियों की स्थापना की जाएगी पहले की तरह हर गलियों में बप्पा बिराजेगे. मूर्ति खरीदने आए माया गोस्वामी ने बताया कि गणेश चतुर्थी को लेकर परिवार में उत्साह है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/a568b094dbf5dea66a9894cb1590e62d041c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोटे अनुमान आंकड़े की माने तो 10 हजार से अधिक घरों में मूर्तियों की स्थापना की जाएगी पहले की तरह हर गलियों में बप्पा बिराजेगे. मूर्ति खरीदने आए माया गोस्वामी ने बताया कि गणेश चतुर्थी को लेकर परिवार में उत्साह है.
8/9
![2 साल से कोरोना काल के चलते धार्मिक कार्यक्रमों में रोक लगी तो इस बार हट गई है. कार्यक्रम बंद होने से मूर्ति कलाकारों के जीवन में संकट आ गया था. मूर्ति बनाई तो उनका खरीदार करने वाला कोई नहीं था. ऐसे में सैकड़ों मूर्तिकार को रोजगार नहीं मिल सका. लेकिन इस बार लोग मूर्ति खरीदने के लिए पहुंचे तो मूर्तिकारों के चेहरे भी खिल गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/409b080b9cd4a34ad5fa63ff857804c4cd2bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2 साल से कोरोना काल के चलते धार्मिक कार्यक्रमों में रोक लगी तो इस बार हट गई है. कार्यक्रम बंद होने से मूर्ति कलाकारों के जीवन में संकट आ गया था. मूर्ति बनाई तो उनका खरीदार करने वाला कोई नहीं था. ऐसे में सैकड़ों मूर्तिकार को रोजगार नहीं मिल सका. लेकिन इस बार लोग मूर्ति खरीदने के लिए पहुंचे तो मूर्तिकारों के चेहरे भी खिल गए.
9/9
![मूर्तिकार लक्ष्मण ने बताया कि 2 सालों से मूर्ति खरीद के लिए कोई नहीं आ रहा था. पिछले वर्ष की मूर्तियां पड़ी हुई थी जिन्हें हमने श्रृंगार नही किया, इस बार वापस से सही करके उन्हें सजाया है. हमारे पास 1 फिट से लेकर 7 फिट के ऊपर तक कि मूर्ति है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/43b2e33c96f09bc8fe6680028e7c14ec96e4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मूर्तिकार लक्ष्मण ने बताया कि 2 सालों से मूर्ति खरीद के लिए कोई नहीं आ रहा था. पिछले वर्ष की मूर्तियां पड़ी हुई थी जिन्हें हमने श्रृंगार नही किया, इस बार वापस से सही करके उन्हें सजाया है. हमारे पास 1 फिट से लेकर 7 फिट के ऊपर तक कि मूर्ति है.
Published at : 30 Aug 2022 07:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)