राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजभवन में फहराया झंडा, युद्ध स्मारक टैंक का किया लोकार्पण
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गुरुवार को राजभवन में झंडा फहाराया. उन्होंने आज छात्रों को भी सम्मानित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज्यपाल बागडे ने इस दौरान राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के उच्च प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को पुस्तक और मिठाई वितरित की है.
उन्होंने स्वाधीनता दिवस की सभी को बधाई देते हुए राष्ट्र की समृद्धि और सम्पन्नता के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया.
राज्यपाल ने बाद में राजभवन स्थित औषधीय उद्यान में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत पौधा भी लगाया है.
टैंक का किया लोकार्पण राज्यपाल ने स्वाधीनता दिवस पर राजभवन में युद्ध स्मारक के रूप में टी-55 का लोकार्पण भी किया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक यह टैंक देश की सेना के पराक्रम का प्रतीक है. राज्यपाल के सचिव श्री गौरव गोयल, प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -