Independence Day 2024: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने जयपुर में फहराया तिरंगा, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन
देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया. इसके बाद सीएम शर्मा अमर जवान ज्योति पर पहुंचकर शहीद जवानों को नमन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र और दो मिनट का मौन रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सीएम भजनलाल बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया.
बता दें 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में देशभक्ति का रंग छाया हुआ है. राज्य की राजधानी जयपुर में मुख्य समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जहां सीएम शर्मा ने ध्वजारोहण किया.
वहीं 11 बजे सीएम भजनलाल शर्मा सचिवालय में ध्वजारोहण कर अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ध्वजारोहण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो नमो नगाधिराज-शृंग की विहारिणी. राष्ट्रीय गौरव के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
उन्होंने लिखा आज के इस विशेष अवसर पर ध्वजारोहण कर भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया. जय हिंद! जय भारत!
स्वतंत्रता दिवस पर जिलों में ध्वजारोहण के लिए 24 जिलों में मंत्री और बाकी 26 में संभागीय आयुक्त और डीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -